Thar पोस्ट, राजस्थान। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभग के मुताबिक राजस्थान में चल रहा बारिश का दौर रविवार को थम जाएगा और रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने लगेगी। माना जा रहा है कि न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट हो सकती है। वहीं, मौसम साफ होते ही रविवार से घने कोहरे की दस्तक प्रदेशभर में परेशानी खड़ी करेगी। मौसम विभाग की माने तो 9 व 10 जनवरी को प्रदेश के 17 से अधिक जिलों में सवेरे घना कोहरा छाया रहेगा, जिसके चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है। उधर, शनिवार को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का दौर जारी है।
10 से एक सप्ताह तक रहेगा मौसम शुष्क मौसम केन्द्र जयपुऱ के निदेशक आर.एस. शर्मा के अनुसार राज्य में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पूर्वी व उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 24 घंटों तक बने रहने की प्रबल संभावना है। हालांकि जोधपुर, उदयपुर, अजमेर संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 9 जनवरी से पश्चिमी राजस्थान और 10 जनवरी से पूर्वी राजस्थान में अगले एक सप्ताह के दौरान मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। मौसम शुष्क होने के बाद अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। आगामी तीन दिनों के दौरान राज्य के कुछ भागों में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है।
कहां-कहां रहेगा घना कोहरा 9 जनवरी को अलवर, भरतपुर, धोलपुर, दौसा, जयपुऱ, झुंझुनूं, सीकर, करौली, सवाईमाधोपुऱ, टोंक, बीकानेऱ, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, जैसलमेऱ जिले में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है। 10 जनवरी को अलवर, भरतपुर, धोलपुर, दौसा, जयपुऱ, झुंझुनूं, सीकर, करौली, सवाईमाधोपुऱ, टोंक, बीकानेऱ, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, जैसलमेऱ जिले में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है।