Thar पोस्ट, बीकानेर। पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी द्वारा एनएच 11 पर रास्ते अवरुद्ध वाहनों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं व जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को लेकर गुरुवार दोपहर एक बजे कचहरी परिसर में अपने समर्थकों के साथ धरना दिया गया । जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के इस सबंध में ठोस आश्वासन के बाद एक बारगी आंदोलन इस चेतावनी के साथ स्थगित कर दिया गया कि यदि भविष्य में प्रशासन द्वारा इस सम्बंध में ढिलाई बरती गई तो अधिकारियों का सड़क पर घेराव किया जाएगा ।
भाटी प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि पूर्व मंत्री भाटी द्वारा आज कचहरी परिसर में दिये गए धरने में पूरे जिले व शहरी क्षेत्र से बड़ी संख्या में भाटी कार्यकर्ता व समर्थक भाटी के समर्थन में नारे लगाते हुए धरना स्थल पहुंचे। भाटी ने धरना स्थल पर अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य में जिले के तीन-तीन काबीना मंत्री है लेकिन कोई भी आमजन की पीड़ा सुनने नही आता। नेशनल हाइवे पर आये दिन दुर्घटनाएं होती है, इसके अलावा जिले में आपराधिक गतिविधयां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लेकिन मंत्री – अफसर सारे अपने शीश महल से बाहर नही निकलते । भाटी ने पुरजोर शब्दो मे कहा कि सभी अफसर कार्यालय समय मे बैठकर अपने कर्तव्य की इतिश्री ना कर समय-समय पर अचानक शहर, गांव में निरीक्षण के लिए निकले जिससे अपराधियों में भय व्याप्त होगा। प्रत्येक मोहल्ले के सक्रिय लोगो से सम्पर्क कर अवैध हथियार व मादक द्रव्य का व्यापार करने वालो को दबोचे तभी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना सम्भव है ।
बांठिया ने बताया कि देवीसिंह भाटी ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से वार्ता में कहा आज जो नेशनल हाइवे पर ट्रक भवन निर्माण सामग्री बेचने वालों को वहां से हटाया गया है, उसमें निरन्तरता बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा आज जो कार्यवाही प्रशासन द्वारा की गई है यदि वो पहले की होती तो आज धरने की नौबत नही आती। इस पर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने भाटी को आश्वस्त किया कि हाइवे पर जो वाहन रास्ते मे अवरोध पैदा करते है, आवागमन को बाधित करते है उन्हें वहां से हटाने के लिए सख्ती बरत कर निरन्तरता बनाए रखेंगे। सीओ ट्रैफिक व सम्बंधित थाने को इस सम्बंध में निर्देशित करेंगे। जिले में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के हेतु जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने भाटी को भरोसा दिलाया कि थानों के अलावा अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर इस सम्बंध में ठोस कार्यवाही करेंगे। दोनो अधिकारियों ने भाटी के सुझाव पर सहमति जताते हुए कहा कि अवैध हथियार व नशीले प्रदार्थो पर रोक के लिए मोहल्ले के मौजिज लोगो से सम्पर्क स्थापित करेंगे व अवैध हथियारों व नशीले पदार्थो की बिक्री करने वालो की धरपकड़ करेंगे।वार्ता के दौरान भाटी ने सवाल उठाया कि शहर में होने वाली चोरी की वारदातों में अक्सर चोर पकड़ा जाता है लेकिन बरामदगी के नाम पर कुछ नही मिलता है। इस पर दोनो अधिकारियों ने भाटी को भरोसा दिलाया कि वे इस सम्बंध में सख्ती बरतेंगे व सम्बंधित थानाधिकारीयों को इस सम्बंध में सख्ती करने के लिए निर्देशित करेंगे ।
बांठिया ने बताया कि पूर्व मंत्री भाटी की सक्रियता से कार्यकर्ताओ में जबरदस्त उत्साह का माहौल रहा आज धरना स्थल पर कॉमरेड वाई. के.शर्मा योगी, ब्रजरत्न किराडू, पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य, ब्रजमोहन पड़िहार, खींवसिह भाटी, ऊन मंडी पूर्व चेयरमैन रामप्रताप बिश्नोई, मनोहरलाल सियाग पलाना, देवकिशन चांडक, पार्षद रमेश शर्मा, राजेन्द्र सिंह किल्चु, सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार गोदारा, रामेश्वर सुथार, सुजान सिंह सोढ़ा, पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य, बच्चनसिंह मण्डाल, धर्माराम गोदारा,मघाराम सियाग पलाना, रामचन्द्र कंस्वा, दिनेश ओझा सहित बीकानेर जिले भर से कार्यकर्ता बन्धु एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।
गौरतलब है कि युवा नेता अंशुमान सिंह भाटी के संयोजन में आज बड़ी संख्या में लोग धरना स्थल पहुंचने शुरू हो गये थे। धरना स्थल पर जैसे ही पूर्व मंत्री भाटी पहुंचे पहले से जमा समर्थकों ने नारे लगाकर कलक्टरी को गुंजायमान कर दिया।
बांठिया ने बताया कि पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी 10 जनवरी 2022 को दोपहर एक बजे बज्जू पहुंच कर क्षेत्र के लोगो के अभाव अभियोग सुनेंगे ।
गणगौर मेला व अक्षय द्वितीया पर जिले में स्थानीय अवकाश घोषित
जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश
Thar पोस्ट बीकानेर, 6 जनवरी। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने गणगौर मेला और अक्षय द्वितीया के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं।इस संबंध में जारी आदेशानुसार 4 अप्रैल 2022, सोमवार को गणगौर मेला तथा 2 मई 2022, सोमवार को अक्षय द्वितीया (बीकानेर स्थापना दिवस) के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एशोसिएशन का सम्मेलन स्थगित
Thar पोस्ट, बीकानेर, 06 जनवरी। राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एशोसिएशन जिला शाखा बीकानेर का 09 जनवरी, 2022 रविवार को स्थानीय रानी बाजार स्थित रिद्धि सिद्धि पैलेस में आयोजित किया जाने वाला नव वर्ष स्नेह मिलन एवं जिला अधिवेशन कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।
संगठन के जिला अध्यक्ष श्रीलाल भाटी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी नई कोरोना गाईड लाईन की वजह से यह कार्यक्रम स्थगित गया है। राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधो में छूट मिलने के बाद नई तारीख का निर्धारण संगठन स्तर पर कर कार्यक्रम आयोजित कराया जायेगा।
Thar पोस्ट, बीकानेर। कोविड़ संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी से बात करके जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने आगामी 8 एवं 9 जनवरी को प्रस्तावित प्रक्षिक्षण शिविर को स्थगित करने का फैसला किया है।
चार मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित
Thar पोस्ट बीकानेर, 6 जनवरी। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर चार मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गए हैं। औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि नोखा स्थित श्री चैधरी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 10 जनवरी को एक दिन के लिए तथा लूणकरणसर स्थित सारा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर 10 से 11 जनवरी दो दिवस के लिए निलंबित किया गया हैं। इसी प्रकार नोखा स्थित श्री बालाजी मेडिकल स्टोर तथा घड़सीसर स्थित सिद्धेश्वरी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 10 से 14 जनवरी तक पांच दिवस के लिए निलंबित किया गया है।