ताजा खबरे
IMG 20220101 WA0262 पत्रकार खेलकूद सप्ताह का समापन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब के तत्वाधान में चल रहे पत्रकार खेलकूद सप्ताह का शनिवार को समापन हुआ। पूगल रोड स्थित किसन गार्डन में क्रिकेट का फाइनल मुकाबला वीरेन्द्र सक्सेना इलेवन और अम्बालाल माथुर इलेवन में मध्य खेला गया। पहले खेलते हुए वीरेन्द्र सक्सेना इलेवन ने निर्धारित 16 ओवर में 103 रन बनाएं। टीम में दिनेश जोशी ने 33,मुकेश रामावत ने 25,प्रक ाश ने 12,कुशाल सिंह ने आठ रनों का योगदान दिया। वहीं संजय स्वामी ने दो,दशरथ रामावत,गिरीश श्रीमाली ने एक-एक विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अम्बालाल माथुर टीम ने संघर्ष करते हुए अच्छी शुरूआत की। लेकिन टीम सात विकेट खोकर 90 रन ही बना सकी। इस तरह वीरेन्द्र सक्सेना एकादश ने 13 रनों से खिताबी जीत दर्ज की। टीम की ओर से राजेश ओझा ने 1 6,सुमित व्यास ने 14,गिरीश श्रीमाली ने 22 और हर्षित बिस्सा ने 12 रन बनाएं। तो दिनेश जोशी ने शानदार गेदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाएं। जोशी के ऑलराउडर प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द फाइनल घोषित किया गया। इसके अलावा मुकेश रामावत ने दो,नितिन स्वामी,हेमन्त रावत ने एक-एक विकेट लिया। आशाराम शर्मा,अश्वनी श्रीमाली,शंकर सारस्वत,शोएब कादरी ने शानदार क्षेत्ररक्षण कर सभी का मन मोहा। अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने बताया कि फाइनल मुकाबले में बतौर अतिथि नगर निगम के उपमहापौर राजेन्द्र पंवार और भाजपा के महामंत्री मोहन सुराणा व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा रहे। मैच ऑफ द फाइनल दिनेश जोशी रहे। जिन्होंने 33 रन बनाएं और तीन विकेट लिये। बिस्सा ने बताया कि 12 जनवरी को पारितोषिक वितरण समारोह होगा। आयोजन में के कुमार आहुजा,पवन भोजक,बलदेव रंगा ने सराहनीय योगदान दिया। जितेन्द्र व्यास ने सभी पत्रकारों द्वारा खेल भावना के साथ सप्ताह में खेल गतिविधियों में शामिल होने पर आभार जताया है।

राज्य स्तरीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता
महिला वर्ग में बीकानेर विजेता तथा पुरूष वर्ग में तृृतीय स्थान

डिग्गी, मालपुरा, टोंक में दिनांक 29 से 31 दिसम्बर के दौरान आयोजित हुई राज्य स्तरीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बीकानेर की महिला टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्षन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला बॉल बैडमिंटन संघ कीे सचिव श्रीमती पीयूष तिवाड़ी ने अवगत करवाया कि उक्त प्रतियोगिता के दौरान बीकानेर महिला टीम ने अपने सभी लीग मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रहकर क्वार्टर फाईनल में प्रवेष किया। क्वार्टर फाईनल में बीकानेर महिला टीम ने श्रीगंगानगर को पराजित करते हुए सेमीफाईनल में प्रवेश किया तथा सेमीफाईनल में भीलवाड़ा टीम को पराजित कर फाईनल में प्रवेष किया। फाईनल में बीकानेर टीम ने गत बार की विजेता जयपुर टीम को 35-29, 35-33 से पराजित कर खिताब हासिल किया।

बीकानेर पुरूष टीम ने भी अपने सभी लीग मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रहकर क्वार्टर फाईनल में प्रवेष किया। क्वार्टर फाईनल में चित्तौड़गढ़ टीम को पराजित कर सेमीफाईनल में प्रवेष किया। परन्तु सेमीफाईनल में बीकानेर टीम चुरू की टीम से कड़े संघर्ष में पराजित हो गयी। हार्ड-लाईन फाईनल में बीकानेर टीम ने कड़े मुकाबले में हनुमानगढ़ टीम को 29-35, 35-23, 37-35 से पराजीत कर तृतीय स्थान हासिल किया।

बीकानेर की षैफाली चाधरी महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गयी।

स्वर्ण पदक विजेता महिला वर्ग की टीम – पुष्पलता, षैफाली चौधरी, हर्षिता दोगने, हर्षिता स्वामी, निकिता पारीक, काव्या स्वामी, वंषिका आचार्य, सलोनी, हर्षिता रहेजा, कोच – पीयूष तिवाड़ी व मैनेजर – राखी स्वामी।


Share This News