ताजा खबरे
बीकानेर में इसी साल से दहाड़ेंगे शेर व बाघ, यहां रखे जाएंगेभारत-पाक में तनाव, सात मई को देश में बजेंगे सायरन, मॉक ड्रिल का दिया निर्देशभीषण गर्मी में राजस्थान सरकार का फैसला, इन पर लगाया प्रतिबंधपेयजल संकट को लेकर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी 8 मई से धरने पर बैठेंगेकोलायत विधानसभा की ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के पुनर्सीमांकन का विरोध, पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, जिला कलक्टर को दिया ज्ञापनस्कूलों में अब पानी के लिए बजेगी ‘वाटर बेल’ जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेशफल सब्जी मंडी प्रत्येक रविवार को खुली रहेगीट्रेन से कटने से युवक की मौतमधुमखियों के हमले में एक दर्जन से अधिक घायलदेश: दुनिया की मुख्य खबरें
IMG 20211106 100016 2 ओमिक्रोम अब बीकानेर में तांडव मचाएगा! बीकानेर में पुष्टि, पीबीएम में ओमिक्रोम वार्ड Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। दुनिया के कई देशों में खलबली मचा चुका ओमिक्रोम अब बीकानेर में भी पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार बीकानेर में तीन ओमिक्रोन पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले सुबह चार सामान्य कोरोना रोगी भी मिल चुके हैं। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बीकानेर में ओमिक्रोन की पुष्टि की है। प्रदेश में ओमिक्रोन के 52 नए केस मिले हैं, जिसमें जयपुर में सर्वाधिक 38 रोगी है, इसके अलावा प्रतापगढ़, सिरोही और बीकानेर में तीन-तीन रोगी मिले हैं। जोधपुर में दो, अजमेर, सीकर और भीलवाड़ा में एक एक नए ओमिक्रोन पीडित मिले हैं। बीकानेर में ओमिक्रोन पॉजिटिव रोगियों का पता लगने के साथ ही उन्हें पीबीएम अस्पताल के ओमिक्रोन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।


Share This News