ताजा खबरे
IMG 20211106 100016 70 बीकानेर आज दिनभर... Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी, समाजसेवी स्व.भैरू रतन रंगा की पुण्यतिथि के अवसर पर रंगाज फिजिकल इंस्टिट्यूट परिसर में श्रद्धांजलि समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में श्री रंगा के व्यक्तित्व और कृतित्व को नई पीढ़ी के लिए प्रेरक बताया वही उनके द्वारा सामाजिक,राजनीतिक व खेलकूद के क्षेत्र में दिए गए योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई,वरिष्ठ वेट लिफ्टर व प्रशिक्षक राम विनोद शर्मा ने स्व.रंगा को विविध क्षेत्रों में निष्णात व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि उनका समग्र जीवन अनेक आदर्शों को स्थापित करने वाला रहा ,उन्होंने अनेक सामाजिक संस्थाओं में रहकर महत्वपूर्ण कार्य किये,वही संस्था द्वारा पूर्व वेटलिफ्टर विराट का सम्मान किया गया एवं विभिन्न संस्थाओं के वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई संजय फाउंडेशन के हनुमान पुरोहित, गणेश बोहरा, विक्रम सिंह चौहान,कल्याण सिंह जोशी,बजरंग सुथार ,मंगलचंद रंगा ने अपने विचार व्यक्त किये,श्रद्धांजलि समारोह में भरोतोलक प्रशिक्षक ,भुवनेश व्यास,बजरंग सुथार,बलराम, कार्तिक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वही राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में चयनित सीनियर व जूनियर खिलाड़ियों का मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। आगंतुकों का आभार शिवरतन रंगा, ज्योति रंगा ने किया।

img 20211231 wa01743894200161004226748 बीकानेर आज दिनभर... Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट । बीकानेर में आज जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति मारवाड़ जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर में 115 जनों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर हरकचंद डारा की पांचवी पुण्यतिथि पर लोगों ने उन्हें पुष्पांजलि कर याद किया।कार्यक्रम में पूनम रोज,विनोद डारा, मारवाड़ जनसेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास,हरिकिशन राजपुरोहित सहित अनेक जने मौजूद रहे।

img 20211231 wa01757040475974335668663 बीकानेर आज दिनभर... Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

हर युग में प्रेरक कृष्ण सुदामा की दोस्ती
Thar पोस्ट। बीकानेर। कृष्ण और सुदामा की मित्रता से हर युग ने प्रेरणा ली है इस आदर्श मित्रता को प्रेरक मानकर प्रत्येक मनुष्य को इसे अपने जीवन में अपनाना चाहिए यह कहना था पंडित निर्मल महाराज का। 31-12-2021 वार शुक्रवार को पवनपुरी स्थित नेहरू बाल उद्यान में आयोजित संगीतमई भागवत कथा के दौरान उन्होंने मित्र धर्म का पालन करने से जीवन में श्रेष्ठता हासिल होने की बात कही और कथा के दौरान कृष्ण सुदामा की सचेतन झांकियां भी सजाई गई। अनिल भूटानी ने बताया की सुरक्षा बक्शी, निशा, गर्वित तंवर, धनपत तंवर, ईश्वर सारण, निलांश, हर्षिता, कुणाल, जतिन भाटिया, राजकुमार भाटिया, सुरुचि आदि ने विभिन्न प्रसंगों पर झांकियां सजाई और अर्पण सेवा समिति द्वारा पंडित निर्मल महाराज का सम्मान किया गया। दिनांक 01-01- 2022 शनिवार को सुबह कथा स्थल पर हवन और उसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

img 20211231 wa01409050855171983138812 बीकानेर आज दिनभर... Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

कविता समय का सच-जीवन यथार्थ को उद्घाटित करती है-रंगा
बीकानेर। प्रज्ञालय संस्थान और राजस्थानी युवा लेखक संघ की तरफ से साहित्य सृजनात्मक नवाचारों की श्रृंखला में प्रतिमाह किसी न किसी विषय पर हिन्दी, उर्दू एवं राजस्थानी की नई कविता, गज़ल, गीत आदि का कार्यक्रम ‘कवि बनाम कविता’ का आयोजन होता है। इसी कड़ी में इस माह ‘पानी’ पर केन्द्रीत कविता, गीत एवं शायरी का आयोजन नत्थूसर गेट के बाहर सृजन सदन नालन्दा पब्लिक सी. सै. स्कूल में राजस्थानी के वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा की अध्यक्षता, वरिष्ठ व्यंग्यकार डॉ. अजय जोशी के मुख्य आतिथ्य एवं इतिहासविद् डॉ. फारूक चौहान के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।अपने उद्बोधन में अध्यक्ष कमल रंगा ने कहा कि कविता समय के सच एवं जीवन-यथार्थ को उद्घाटित करती है। कविता करना एक चुनौती भरा सृजनात्मक उपक्रम है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अजय जोशी ने कहा कि कविता के माध्यम से सामाजिक स्थितियों परिस्थितियेां के साथ विडम्बनाओं को स्वर मिलता है। इसी क्रम में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ फारूक चौहान ने कहा कि ऐसे आयोजन नगर की समृद्ध साहित्यिक परंपरा को आगे ले जाते है। जिससे नई पीढ़ी रूबरू होती है। प्रांरंभ में सभी का स्वागत करते हुए युवा शिक्षाविद् राजेश रंगा ने कहा कि सृजन सदन में साहित्यक सृजनात्मक आयोजन होना एक सुखद अनुभव है।
आज की कवि बनाम कविता कार्यक्रम में हिन्दी का सौन्दर्य, उर्दू के मिठास एवं राजस्थानी की मठोठ के साथ युवा शायर क़ासिम बीकानेरी ने अपने ताजा शेर सुनाते हुए-‘जिंदा रहे तो पीने को पानी नहीं दिया/लाए हैं अब मज़ार पे भर भरके मश्क लोग’ वरिष्ठ शायर जाकिर अदिब ने अपनी ताज़ा गज़ल पेश करते हुए कहा-‘नफरत के खुदाओं से उम्मीद नहीं हमको/बीमारे-मुहब्बत की करनी है दवा-पानी’ इसी क्रम में कवि प्रो. नरसिंह बिन्नाणी ने-जल में समृद्धि का वास होता है/दूषित जल तन-मन को अस्वस्थ करता है’ वहीं कवि गिरिराज पारीक ने ‘पानी प्यास बुझाता है/जीवन सुखमय चलाता है’ पेश कर दाद बटोरी। वहीं कवि जुगल पुरोहित ने- ‘पानी की महिमा बडी/पानी है अनमोल’ का वाचन किया तो शायर मो. इशाक गौरी ‘सखी’ ने ‘उसकी अवाज खला में है दुआओं की तरह/चांद-तारों में जो पिन्हाँ है ज़रा सा पानी’
परवान चढी काव्य धारा को नई रंगत देते हुए वरिष्ठ कवि कमल रंगा ने अपनी ताजा राजस्थानी रचना के माध्यम से ‘पाणी नीं लजाऔ/राखौ लाज चैरे रै पाणी री’ के माध्यम से पानी के महत्व को रेखांकित किया। इसी क्रम में वरिष्ठ शायर वली गौरी ‘वली’ ने अपनी ताजा गज़ल का शेर तोड़ कर हद जिधर गया पानी/दर-बदर सबके कर गया पानी पेश किया। राजस्थानी कवि डॉ. गौरीशंकर प्रजापत ने अपनी नई कविता- जद ई बरसै पाणी/उणरी सौरम बूंद म्हनैं चेतन का वाचन किया। कवि बाबूलाल छंगाणी ने अपनी कविता-‘धरती पर धोरां चमके-सरवर का पानी दमके’ का वाचन किया।इस महत्वपूर्ण आयोजन में एक दर्जन से अधिक-शायरों ने पानी पर केन्द्रित अपनी नई रचना का वाचन किया।कार्यक्रम का संचालन युवा शायर कासिम बीकानेरी ने किया एवं सभी का आभार अशोक शर्मा ने ज्ञापित किया।

img 20211231 wa01248132617447711738796 बीकानेर आज दिनभर... Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे आपदा प्रबंधन मंत्री मेघवाल
Thar पोस्ट, बीकानेर, 31 दिसंबर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल शनिवार को दोपहर 3:45 बजे अणखीसर तथा सायं 5:15 बजे नोखा के त्रिलोक छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। आपदा प्रबंधन मंत्री मेघवाल शाम 7 बजे नोखा से प्रस्थान कर बीकानेर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम अपने आवास पर करेंगे।

राजस्थानी फीचर फिल्म ठकुराईन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड
Thar पोस्ट, बीकानेर। पीएम फिल्म्स एंटरटेनमेंट बैनर तले बनी राजस्थानी फिल्म ठकुाराईन को  ऑल इंडिया फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला हैै। राजस्थानी भाषा कें लेखक निर्माता निर्देशक प्रदीप मारू की पीएम फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी राजस्थानी फीचर फिल्म ठकुराईन को ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ( जीटीआईएफएफ ) में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है।  इस फिल्म के निर्माता- निर्देशक प्रदीप मारु ने बताया कि फेस्टिवल में विभिन्न भाषाओं की श्रेणी रीजनल फीचर फिल्म के अन्तर्गत देश भर की फीचर फील्में, शोर्ट व डोक्यूमेंट्री फिल्मों, एनिमेशन एवं म्यूजिक फिल्मों की स्क्रिनिंग हुई, जहाँ मौजूद दर्शकों ने फिल्म को देखा और सराहा। यह फेस्टिवल आगरा के खण्डारी कैम्पस के जे पी ओडिटोरियम में 6 से 28 दिसम्बर तक संपन्न हुआ! जहां ज्यूरी ने फिल्म देखने के बाद बेस्ट एक्टर का अवार्ड फिल्म के नायक ईशान खान को दिया।इस उपलब्धि पर पी एम फिल्म्स की पूरी टीम और बीकानेर फिल्म जगत के कलाकारों एवं टेक्निशीयनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है!
बीकानेर में आयोजित प्रेस वार्ता में लेखक-निर्माता-निर्देशक प्रदीप मारू ने राजस्थानी भाषा की फीचर फिल्मों की राज्य में दुर्गति पर दुख प्रकट किया। उनका कहना  था कि राजस्थानी  फिल्मों को राज्य के ही सिनेमागृहों में स्क्रीन नहीं मिलती। राजस्थान सरकार की  नीति ढुलमुल रवैये की है। सब्सिडी की सीमा बढ़ाकर 10 लाख से 25 लाख रूपए कर दी गई है। लेकिन यह राशि आज तक नहीं मिली। राजस्थानी फिल्म निर्माताओं को अब कहानी, वीएफएक्स, टेक्निकल, कलाकारों के चयन आदि में सावधानी बरतनी होगी। तभी वह ओटीटी  प्लेटफार्म पर भी मुकाबला कर सकेगी।
अवार्ड प्राप्त करने के बाद अभिनेता ईशान खान ने बीकानेर में पत्रकारों से कहा कि यह अवार्ड बीकानेर की जनता के नाम  समर्पित है। वह और ज्यादा मेहनत  करेंगे ताकि बीकानेर का नाम ज्यादा  से ज्यादा रोशन किया जा सके।

Thar पोस्ट। हिमालय परिवार की सदस्य स्वर्गीय मंजुलश्री जैन की स्मृति में हिमालय परिवार और मंजुलश्री स्मृति संस्थान की ओर से अपना घर वृद्ध आश्रम में आज भोजन कराया गया और कंबल वितरित की गई । उपाध्क्ष आर के शर्मा ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व श्रीमती मंजुलश्री के असामयिक निधन के बाद मंजुलश्री स्मृति संस्थान द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम में जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहा है । इस अवसर पर हिमालय परिवार की जिला अध्यक्ष डॉ सुषमा बिस्सा, वरिष्ठ सदस्य बिहारी लाल शर्मा, नरेश अग्रवाल, मालेश जैन, पूनम जैन, दिव्यांशु, ओम प्रकाश कोठारी, हेमंत, श्वेता, सनव, ऋत्विक कोठारी सहित सरस्वती शर्मा भी उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि उल्लेखनीय है कि मंजुलश्री स्मृति संस्थान द्वारा गत वर्ष भी आरसीपी कॉलोनी के विद्यालय के छात्रों को भोजन करवाने के साथ पोशाक भी वितरित की गई थी ।

img 20211231 wa01473445208791100348621 बीकानेर आज दिनभर... Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

कोरोना जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागी सम्मानित
Thar पोस्ट, बीकानेर, 31 दिसंबर। कोविड 19 संक्रमण से बचाव के प्रति आमजन को जागरूक करने के अभियान हारेगा कोरोना जीतेगा बीकाणा में उल्लेखनीय योगदान देने वाली संस्थाओं, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों व विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा ने जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आमजन को कोविड के खतरे के प्रति जागरूक कर स्वयंसेवकों ने मानवता की रक्षा का कार्य किया है। इसके लिए सभी प्रतिभागी सराहना के पात्र हैं। कोविड के नए वैरीएंट ओमीक्रोन की आशंका के मद्देनजर आगे भी जागरूकता गतिविधियां चलाए जाने की जरूरत है। प्रत्येक व्यक्ति को पुनः कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाना होगा। उन्होंने सभी से मास्क पहनने, हाथ धोने व सामाजिक दूरी की पालना करने की अपील की।
जागरूकता अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने कहा कि कोविड 19 संक्रमण के प्रति जन आंदोलन में एक -एक व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। जागरूकता अभियान के प्रभाव से बीकानेर में संक्रमण दर पर नियंत्रण रहा। विभिन्न संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी से ही आने वाले खतरे के प्रति आमजन को सचेत किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सचेत करने के आंदोलन में चर्चा बहुत अहम है।
सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हरिशंकर आचार्य ने जागरूकता अभियान में भागीदार बनने के लिए संस्थाओं और अन्य प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जीवन को बचाने के प्रयास में बीकानेर के स्वयंसेवी तन, मन, धन से सदैव आगे रहते हैं। कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ा वैसी चुनौती फिर उत्पन्न ना हो इसके लिए अभी से जागरूकता गतिविधियों में जुट जाएं और लोगों को इस खतरे के प्रति एक बार फिर सचेत करें।इस अवसर पर उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल डी पंवार, एसीपी आईटी विभाग सत्येन्द्र सिंह राठौड़, एसकेआरएयू के विशेषाधिकारी इंजी विपिन लडढ़ा, सहित उद्योग, नगर निगम, जनसम्पर्क, शिक्षा विभाग के अभियान के प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जागरूकता के लिए आयोजित स्लोगन, कविता, पेटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। जनसम्पर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा ने सभी का आभार प्रकट किया।

img 20211231 wa01285751453614894398792 बीकानेर आज दिनभर... Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News