ताजा खबरे
IMG 20211106 100016 64 गुरुवार को यहां बिजली कट * शिक्षा मंत्री डॉ कल्ला शनिवार को बीकानेर में ** भागवत कथा *** प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां माँगी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव हेतु गुरुवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक सादुल गंज क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

शिक्षा मंत्री डाॅ.कल्ला शनिवार को बीकानेर में
Thar पोस्ट, बीकानेर, 29 दिसम्बर। शिक्षा (प्राथमिक एवं माध्यमिक), संस्कृत शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा (पंचायती राज के अधीनस्थ ). कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला शनिवार को दोपहर 12:30 बजे राजकीय वाहन द्वारा फलोदी से प्रस्थान कर 3 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।
शिक्षा मंत्री स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा रात्रि विश्राम बीकानेर में ही करेंगे। रविवार को रात्रि 11:20 बजे रेलमार्ग द्वारा जयपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।

Thar पोस्ट। अस्मत अमीन फाउंडेशन द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 18 वर्ष की आयु तक के विद्यार्थियों की चित्रकला प्रविष्ठियां आमंत्रित की गई है कार्यक्रम संयोजक और अस्मत अमीन फाउंडेशन के अध्यक्ष इमरोज नदीम ने बताया कि विद्यार्थियों को ‘संविधान और हम’, ‘संविधान और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर’, ‘मौलिक अधिकार और कर्तव्य’, ‘अभिव्यक्ति की आजादी’, ‘बीकानेर की गंगा जमुनी तहजीब’, विषयों में से किसी एक विषय पर चित्र बनाकर 21 जनवरी तक भेजें। अस्मत अमीन फाउंडेशन के सचिव अरमान नदीम ने कहा की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को नगद राशि, प्रमाण पत्र और साहित्य प्रदान किया जाएगा प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को 26 जनवरी को अस्मत अमीन हाउस में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा
सचिव अरमान नदीम ने बताया कि अस्मत अमीन हाउस में प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस गरिमापूर्ण रूप से मनाये जाते हैं।

श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

Thar। आज छप्पन भोग के दर्शन। पवनपुरी सेक्टर नंबर 4 नेहरू बाल उद्यान में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में पंडित निर्मल महाराज ने विभिन्न प्रसंगों का व्याख्यान करते हुए पंडाल को कृष्णमय बना दिया। वरिष्ठ महिला सुरक्षा बख्शी ने बताया कथा के पांचवे दिन छप्पन भोग का आयोजन किया गया। अनिल भूटानी एवं समाजसेवी राजकुमार भाटिया ने बताया भक्तगण बड़ी भारी संख्या में शामिल हुए व आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

img 20211229 wa01732169723460509099451 गुरुवार को यहां बिजली कट * शिक्षा मंत्री डॉ कल्ला शनिवार को बीकानेर में ** भागवत कथा *** प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां माँगी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News