Thar पोस्ट, नई दिल्ली। कोरोना का नया वेरिएंट तांडव मचाएगा। यह तेज़ी से फैल रहा है। दिल्ली सरकार भी इसे लेकर अलर्ट है और कड़े निर्देश जारी किए है। उसने एहतियात के तौर पर कई तरह की बंदिशों को लगा दिया है। इन सभी का मकसद ओमीक्रोन के मामलों को बढ़ने से रोकना है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने निर्देश जारी किए हैं।
डीडीएमए ने अपने आदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को स्वीकार किया है। उसने कहा है कि WHO ने इस स्वरूप को ‘वेरिएंट ऑफ कन्सर्न’ में रखा है। पिछले कुछ दिनों में राजधानी में इसके मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इसे देखते हुए पूरे जिला प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है। ओमीक्रोन सहित कोरोना को रोकने के लिए ये जरूरी हैं। यह काम जिलाधिकारी/जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नेतृत्व में होगा।
रेस्टोरेंट-बार अपनी क्षमता से आधे पर चलेंगे
सभी रेस्टोरेंट और बार को अपनी सीटिंग कैपेसिटी के 50 फीसदी तक ऑपरेट करने को कहा गया है। शादी-ब्याह में 200 लोगों तक की सीमा डीडीएमए ने शादी-ब्याह में 200 लोगों के शामिल होने की सीमा तय की है। यानी किसी शादी समारोह में इससे अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। क्रिसमस या न्यू ईयर के जश्न पर रोक जिलाधिकारियों और जिलों के डीसीपी से सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि क्रिसमस या नए साल के जश्न में लोग एक जगह नहीं जुटें। ऐसे में इस तरह के सेलिब्रेशन पर रोक लगाई गई है।