Thar पोस्ट, जयपुर/बीकानेर। आज प्रदेश की राजधानी जयपुर में देशभर के राजपूत समाज के लाखों लोगों का जमावड़ा लगा। जन सैलाब उमड़ा। लाखों राजपूत श्री क्षत्रिय युवकसंघ के हीरक जयंती के मौके पर गुलाबी शहर में पहुंचे। बदले हुए माहौल में अपनी सियासी ताक़त जुटाने के लिए राजपूतों की अब तक की यह सबसे बड़ी पहल बताई जा रही है। इस समुदाय से संबंध रखने वाले केंद्रीय मंत्रियों से लेकर राजस्थान सरकार के सभी मंत्री-विधायक भी समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में सभी के स्वागत में मंच से हेलिकॉप्टर के जरिए फूलों की बारिश की गई।श्री क्षत्रिय युवक संघ के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशभर से लाखों की संख्या में राजपूत समाज के लोग आए। सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन परिसर में इस समारोह के लिए भव्य मंच तैयार किया गया। कार्यक्रम में बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों से जुड़े राष्ट्रीय स्तर के नेता इसमें शिरकत करने के लिए पहुंचे। यह सम्मेलन इसलिए भी महत्वपूर्ण है, कि आने वाले चुनावों पर भी सीधा असर देखने को मिलेगा।समारोह में पहुंचने के लिए जैसलमेर से 24 कोच की ट्रेन की बुकिंग करवाई गई । इसके लिए संघ की ओर से बतौर किराया रेलवे को 30 लाख रुपए जमा करवाया गया। इस ट्रेन के जरिए समाज के हजारों लोग जयपुर पहुंचें आयोजकों का दावा है कि यह पहली बार है राजस्थान में किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 24 कोच की पूरी ट्रेन बुक करवाई गई।