ताजा खबरे
IMG 20211218 WA0198 बीकानेर सार समाचार, खबरें दिनभर की Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। श्री राज रतन बिहारी जी मंदिर में दीप माला का आयोजन किया गया। 19 को प्रातः 11:00 बजे गोवर्धन पूजा व दोपहर 3:30 बजे से 6:00 बजे तक अनकुट के दर्शन होंगे। मंदिर अधिकारी चिरंजीलाल ने जानकारी दी यह कार्यक्रम जगतगुरु पंचम पीठाधीश्वर गो श्री वल्लभाचार्य जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा सभी वैष्णव के लिए एक विशेष सूचना जो भी वैष्णव ब्रह्म संबंध लेना चाहता है या दिलाना चाहता है वह 20:12 2021 को उपवास रखें व 21/12 /2021 को ब्रह्म संबंध लेने के लिए दाऊजी मंदिर सुबह 8:30 बजे पधारे यह सब महाराज श्री के आदेशानुसार होगा
जय श्री कृष्णा. राजकुमार भाटिया

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी रविवार को केसरदेसर पहुंचेंगे ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी आज रात 10 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और यहां रात्रि विश्राम करेंगे।
ऊर्जा मंत्री रविवार को सुबह 10 बजे केसरदेसर जाटान पहुंचेंगे और यहां भूमि विकास बैंक के पूर्व चैयरमैन स्वर्गीय कानाराम कस्वां की द्वितीय पुण्य तिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत करेंगे। इसके पश्चात सुबह 11 बजे भीलवाड़ा के प्रस्थान करेंगे।

हिमांशु बलवदा को भारतीय सेना में कमीशन मिला
बीकानेर,18 दिसम्बर। बीकानेर के बी बी एस स्कूल के छात्र हिमांशु बलवदा को भारतीय सेना में लेफ़्टिनेंट पद पर कमीशन मिला है। हिमांशु ने 11 दिसम्बर को आइ एम ए देहरादून से पासिंग आउट परेड में लेफ़्टिनेंट का पद हासिल किया जिसमें माननीय भारत के राष्ट्रपति भी शामिल थे। हिमांशु ने एम एस आइ टी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजिनीरिंग की डिग्री प्राप्त की और किसी भी प्रकार के निजी कम्पनियों के पैकेज को ना ले कर सिर्फ़ भारतीय सेना के लिए तैयारी की, जो उसका बचपन का सपना था। हिमांशु की मम्मी श्रीमती गीता बलवदा राजकीय टी टी कॉलेज बीकानेर में सह आचार्य हैं और स्वयं भी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हैं और पिता डॉ सुभाष बलवदा स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में विस्तार में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। हिमांशु बलवदा के लेफ़्टिनेंट बनने पर उनके गाँव झारोडा (झुँझुनू) में भी बहुत उल्लास का वातावरण है ।

आक्सीजन मित्र मॉडल को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में मिली सराहना
सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों में किया गया शामिल

Thar पोस्ट बीकानेर, 18 दिसंबर। कोविड संकट के दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर लागू किया गया ऑक्सीजन मित्र मॉडल राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर जयपुर के जवाहर कला केंद्र में शनिवार को आयोजित प्रदर्शनी में छाया रहा। प्रदर्शनी के दौरान ऑक्सीजन मित्र मॉडल का प्रदर्शन कर विस्तार से जानकारी दी गई। इस माडल की त्रिस्तरीय व्यवस्था का भी लाइव प्रदर्शन किया गया। कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा आक्सीजन का न्यायसंगत उपयोग सुनिश्चित करने तथा अपव्यय रोकने के लिए आक्सीजन मित्र मॉडल लागू किया गया था। इसमें विभिन्न स्तर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को माॅनिटरिंग के लिए नियुक्त किया गया तथा वार्डों में आक्सीजन का अपव्यय रोकने के लिए नर्सिंग विद्यार्थियों को आक्सीजन मित्र के रूप में नियुक्त किया गया। इन सभी प्रयासों से प्रतिदिन प्रति मरीज आक्सीजन खर्च 4.3 सिलेण्डर से घटकर 2.3 सिलेण्डर हो गया था। पीबीएम अस्पताल में 200 सिलेंडर तक और जिले में 500 आक्सीजन सिलेंडर तक की बचत हो सकी थी। इस माडल को प्रधानमंत्री द्वारा ली गई वीसी में भी सराहा गया था।

पूर्व मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी शनिवार को संक्षिप्त प्रवास कार्यक्रम पर बीकानेर पहुंचे

img 20211218 wa01648732312228047161719 बीकानेर सार समाचार, खबरें दिनभर की Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट बीकानेर । राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी शनिवार को अति संक्षिप्त दौरे पर बीकानेर पंहुचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चतुर्वेदी का बीकानेर पहुंचने पर सर्किट हाउस में जोरदार स्वागत किया ।इस अवसर पर पूर्व मंत्री चतुर्वेदी ने राज्य की कांग्रेस सरकार को नाकारा और हर मोर्चे पर विफल बताते हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से पार्टी की सोमवार को प्रस्तावित जन आक्रोश रैली और विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान करते हुए संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी ली ।सर्किट हाउस में चतुर्वेदी का स्वागत करने वालों में शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, एड. मुमताज अली भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, अरुण जैन, मनीष आचार्य, कौशल शर्मा, नरसिंह सेवग, विनोद करोल, जेठमल नाहटा, कमल आचार्य, मुकेश ओझा, रमजान अब्बासी, पार्षद अनूप गहलोत, शिखरचंद डागा, सांगीलाल गहलोत, कमल गहलोत,इमरान समेजा, विजय कुमार शर्मा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

इसके पश्चात कुछ अन्य निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद चतुर्वेदी सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हो गए ।

पूर्व छात्रा आईएएस डॉ प्रतिभा सिंह ने किया महाविद्यालय का अवलोकन

img 20211218 wa01268745182451882052715 बीकानेर सार समाचार, खबरें दिनभर की Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट। सन 1984 में b.a. पास कर आईएएस तक का सफर तय करने वाली आईएएस अफसर डॉ प्रतिभा सिंह ने महाविद्यालय का अवलोकन कर अपनी स्मृतियों को प्राचार्य डॉ शिशिर शर्मा के साथ साझा किया। आपके साथ ही चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स जोधपुर श्री फतेह सिंह जी, प्रिंसिपल कमिश्नर इनकम टैक्स श्री राजेश्वर सिंह जी यादव, अतिरिक्त कमिश्नर इनकम टैक्स श्री तलानिया जी तथा असिस्टेंट डायरेक्टर इनकम टैक्स श्री अरविंद मीणा जी ने भी महाविद्यालय का अवलोकन किया तथा महाविद्यालय की विकास यात्रा की जानकारी प्राप्त की।
डॉ प्रतिभा सिंह ने सुदर्शन सभागार तथा कक्षा कक्षों का अवलोकन करते हुए भावविह्वल होते हुए अपनी स्मृतियों को तरोताजा किया। वे अपने साथ अध्ययन काल के समस्त प्रकार के सर्टिफिकेट भी साथ में लेकर आई, जिन्हें प्राचार्य महोदय से साझा किया।
इससे पूर्व इन के आगमन पर प्राचार्य डॉक्टर शिशिर शर्मा ने सभी का हार्दिक स्वागत किया तथा डॉ प्रतिभा सिंह ने महाविद्यालय में तथा फतेह सिंह जी ने वृक्षारोपण भी किया। डॉ प्रतिभा सिंह ने भविष्य में भी महाविद्यालय में आने की इच्छा व्यक्त की।
डॉ प्रतिभा सिंह ने महाविद्यालय का एलुमनाई फॉर्म भी भर कर आजीवन सदस्यता ग्रहण की। प्राचार्य ने जिस मंच पर डॉ प्रतिभा सिंह ने अनेक पुरस्कार और अपना प्रतिभा प्रदर्शन किया था उसी मंच पर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनकी यादों को तरोताजा कर दिया।

मेघवाल रविवार को बीकानेर आएंगे
बीकानेर,18 दिसंबर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल रविवार 19 दिसंबर को जयपुर से प्रस्थान कर रात 10.30 बजे बीकानेर आएंगे। मेघवाल यहां रात्रि विश्राम करेंगे। आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री सोमवार प्रात 8.30 बजे हनुमानगढ़ के लिए प्रस्थान कर हनुमानगढ़ पहुंचेंगे और राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर वहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Thar पोस्ट। Hour for nation द्वारा म्यूजियम में सुबह 7.30 बजे सफाई अभियान। सीए सुधीश शर्मा ने दी जानकारी।


Share This News