ताजा खबरे
IMG 20211217 WA0211 बिजली बंद: शनिवार को इन इलाको में रहेगा कट * नेक पियर टीम का बीकानेर दौरा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख – रखाव के लिए 18 दिसंबर को सुबह 08:30 बजे से 12:30 बजे तक बिजली कटौती रहेगी । जिसमें आज़ाद नगर , स्वर्ण जयंती , गोविन्द विहार सादुलगंज , पंचशती सर्किल , वीरा सेवा सदन , गर्ल्स हॉस्टल , मेडिकल सर्किल आदि क्षेत्र शामिल हैं ।

Thar पोस्ट, बीकानेर। नेक (NAAC) पियर टीम का बीकानेर दौरा, एमएस कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों का किया गहनतम निरीक्षण, पूर्व छात्राओं के साथ भी किया संवाद, विधायक सिद्धि कुमारी भी रही मौजूद। तीन सदस्यीय नेक(NAAC) पियर टीम के द्वारा 2 दिनों में महाविद्यालय की विभिन्न विभागों, समितियों, कक्षा-कक्षों, विभिन्न गतिविधियों- एनसीसी, एन. एस. एस., महिला प्रकोष्ठ, हेल्थ केयर सेंटर, डे केयर सेंटर आदि का रुचि लेते हुए गहनतम मूल्यांकन किया गया।
प्रथम दिन दिनांक 16 दिसंबर को महाविद्यालय में गृह विज्ञान, हिंदी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, वाणिज्य, प्राणी शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, गणित के साथ संस्कृत, उर्दू, चित्रकला तथा भूगोल आदि विभागों का अवलोकन किया गया, जहां विभागों के द्वारा किए गए कार्यों तथा उनके शोध परक कार्यों का निरीक्षण किया गया।
इसके पश्चात छात्राओं के साथ, अभिभावकों के साथ तथा शिक्षकों के साथ संवाद कर पीयर टीम महाविद्यालय की परिस्थितियों से अवगत हुई।
पूर्व छात्र संघ मीटिंग में बीकानेर की जानी मानी हस्तियां उपस्थित हुई। जिनमें बीकानेर पूर्व से तीन बार विधायक सिद्धि कुमारी जी, डूंगर महाविद्यालय प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त डॉ कृष्णा तोमर, अंग्रेजी विभाग से रिटायर्ड डॉ सुशीला ओझा, डूंगर कॉलेज उपाचार्य पद से सेवानिवृत्त तथा समाजसेविका डॉ प्रभा भार्गव लूणकरणसर से प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त डॉक्टर मीरा श्रीवास्तव, डूंगर महाविद्यालय से उपाचार्य पद से सेवानिवृत्त डॉक्टर गार्गी राय चौधरी, डूंगर कॉलेज की सह आचार्य डॉ दीप्ति श्रीवास्तव, डॉ पुष्पा चौहान, डॉ रक्षा मिश्रा, डॉक्टर लीनाशरण, डॉक्टर सुरुचि गुप्ता, डॉ. ललिता यादव, डॉ. नरेश पवार तथा पर्वतारोही डॉ. सुषमा बिस्सा आदि प्रमुख थे।
इससे पूर्व बीकानेर(पूर्व )विधायक माननीया सुश्री सिद्धि कुमारी जी ने महाविद्यालय में उपस्थित होकर विभिन्न विभागों का अवलोकन किया। प्राचार्य डॉ. शिशिर शर्मा ने माननीया विधायक महोदया का स्वागत किया। माननीया विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी जी ने महाविद्यालय के विकास के लिए आवश्यक संसाधनों की पूर्ति का हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिया और कहा कि विद्यार्थियों के विकास में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी। महाविद्यालय हर क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास के नये आयाम स्थापित करता ही रहेगा।
दिनांक 16 दिसंबर को शाम को डॉ श्रुति गोस्वामी तथा डॉ रुचि श्रीवास्तव के निर्देशन में छात्राओं ने सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, महिला सशक्तिकरण पर नृत्य पारंपरिक घूमर नृत्य के द्वारा पियर टीम के सभी सदस्यों को अभिभूत किया।
दिनांक 17 दिसंबर को पिया टीम के द्वारा प्रातः ही एनएसएस के द्वारा विगत 5 वर्षों में किए गए कार्यों तथा प्राप्त बजट एवं खर्च की जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार महिला प्रकोष्ठ संबंधी सभी गतिविधियों का अवलोकन किया। इसके पश्चात् पीयर टीम ने पुस्तकालय का भी गहननतम अवलोकन किया तथा विभिन्न पुस्तकालय संबंधी सॉफ्टवेयरर्स की, पुस्तक वितरण संबंधी प्रक्रिया की जानकारी भी प्राप्त की। पुस्तकालय का प्रजेंटेशन डॉ. धर्मवीर कटेवा, पुस्तकालय अध्यक्ष, ने प्रस्तुत किया।उसके साथ ही विभिन्न मदों से क्रय की जाने वाली पुस्तकों की सूचियों का भी मूल्यांकन किया तमहाविद्यालय कार्यालयों (स्थापना, स्टोर तथा अकादमिक शाखा) का गहनतम अवलोकन कर कार्यालयीय प्रणाली और वित्तीय प्रणाली की जानकारी हासिल की तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग तथा अन्य संस्थानों से प्राप्त धनराशि के व्ययसंबंधी सभी दस्तावेजों का बारीकी से अवलोकन किया।
आज शाम एग्जिट मीटिंग के साथ ही इस पीयर टीम दौरे का समापन हुआ।
एग्जिट मीटिंग के दौरान टीम ने कॉलेज के गुणात्मक सुधार और विकास हेतु कुछ सुझाव दीजिए जिनमें मुख्य रूप से रिसर्च एंड इन्नोवेशन पर महाविद्यालय को जोड़ दिए जाने पर बल दिया।दो दिवसीय कार्यक्रम में राज्य प्रतिनिधि के रूप में डॉक्टर राकेश हर्ष, सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा बीकानेर संभाग का अतुलनीय योगदान रहा।


Share This News