ताजा खबरे
IMG 20210913 125528 28 कोरोना : फ्रांस ने ब्रिटेन पर लगाई रोक, ब्रिटेन में कोरोना से हाहाकार के हालात Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, नई दिल्ली। यूरोप में तेज़ी से खतरा बढ़ रहा है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के बढ़ते मामलों की चिंता के बीच फ्रांस ने ब्रिटेन से आने-जाने के लिए यात्रा पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही यात्रा के लिए कारणों की सीमा तय करते हुए फ्रांस पहुंचने पर 48 घंटे पृथक-वास को जरूरी कर दिया है। इस बारे में फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स ने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन में Omicron वेरिएंट के तीव्र प्रसार के मद्देनजर शुक्रवार मध्यरात्रि के बाद शनिवार से ये उपाय प्रभावी होंगे। फ्रांस सरकार के एक प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया से कहा कि ब्रिटेन से पर्यटन और कारोबारी यात्राएं पूरी तरह से बंद रहेगी और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे पुरानी निगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी। इस कदम से यात्रा करने वाले दोनों देशों के परिवारों और अन्य लोगों की यात्रा योजना प्रभावित होगी। कुछ यात्रियों ने इस कदम को राजनीतिक रूप से प्रेरित होने को लेकर सवाल खड़ा किया है। दूसरी और, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के प्रवक्ता मैक्स ब्लेन ने कहा कि जॉनसन की इस कदम को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से कोई चर्चा नहीं हुई थी और ब्रिटेन की इस तरह की जवाबी उपाय की कोई योजना नहीं है। ब्रिटेन में गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 88,376 मामले सामने आए। जनसंख्या के अनुपात में यह संख्या अत्यधिक है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का तेजी से प्रसार हो रहा है, ऐसे में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में रिकॉर्ड इजाफा ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। संक्रमण के नए मामलों के लिए कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के साथ-साथ ओमीक्रोन वेरिएंट भी मुख्य रूप से जिम्मेदार है। 


Share This News