ताजा खबरे
IMG 20211106 100016 23 शिक्षा मंत्री ने वितरित किये पट्टे * राष्ट्रीय एकता में महिलाओं की महती भूमिका * *साहसिक गतिविधियां *** कोरोना की रिपोर्ट जारी **** वीर सपूतों को श्रद्धांजलि Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post, बीकानेर । शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी.कल्ला ने शनिवार को नगर निगम में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जारी पट्टे लाभार्थियों को वितरित किए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व राज्य सरकार का ध्येय है कि सभी नगरीय निकायों के माध्यम से आमजन को पट्टे मिलें तथा इसके लिए उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं निकालने पड़े, इसके मद्देनजर प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया जा रहा है। आमजन इनका भरपूर लाभ उठाएं। शिविर के दौरान स्टेट ग्रांट के पट्टे, कच्ची बस्तियों के नियमन संबंधित कार्य किए जा रहे हैं, जिनसे लोगों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम की तर्ज पर प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई है। इसके तहत सभी परिवार अपना पंजीकरण करवाएं, जिससे उनके परिवार को पांच लाख रुपए तक का केशलेश स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सके। उन्होंने निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि पार्षदों द्वारा बताए गई समस्याओं का त्वरित समाधान हो तथा शहर को साफ सुथरा बनाए रखने की दिशा में कार्य करें।
महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि शिविरों के माध्यम से निगम, आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि आवेदन के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाए जाएं, जिससे प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण हो सके। उन्होंने कहा लाभार्थी दूसरों को भी शिविरों का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।
निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने प्रशासन शहरों के संग शिविर में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उपायुक्त पंकज शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पार्षद जावेद पडिहार एवं सुमन छाजेड़ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन उद्यान प्रभारी सुनील जावा ने किया।

img 20211211 wa01865049370253329925074 शिक्षा मंत्री ने वितरित किये पट्टे * राष्ट्रीय एकता में महिलाओं की महती भूमिका * *साहसिक गतिविधियां *** कोरोना की रिपोर्ट जारी **** वीर सपूतों को श्रद्धांजलि Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के महिला प्रकोष्ठ एवं अखिल भारतीय महिला परिषद बीकानेर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में ‘राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सांप्रदायिक सद्भाव’ में महिलाओं की भूमिका विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार डूंगर महाविद्यालय के प्रताप सभागार में आज आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका के विविध आयामों पर वक्ताओं का विमर्श हुआ। महिला प्रकोष्ठ संयोजक डॉक्टर सोनू शिवा ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय प्रस्तुत किया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि वह दिन दूर नहीं जब अन्य क्षेत्रों के समान ही महिलाएं हमारी सेना का भी नेतृत्व करेंगी। अखिल भारतीय महिला परिषद बीकानेर शाखा की अध्यक्ष तथा कार्यक्रम की आयोजक डॉ किरण सिंह ने विषय प्रवर्तन करते हुए परिवार को समाज की तथा महिला को परिवार की रीढ बताते हुए भारतीय महिलाओं के कर्तृत्व पर प्रकाश डाला। सेमिनार के प्रायोजक नेशनल काउंसिल फॉर कम्युनल हार्मनी के संयुक्त सचिव डॉक्टर इंद्रजीत मजूमदार ने लक्ष्मी सरस्वती और दुर्गा के रूप में महिलाओं की क्षमता का आकलन किया। परिषद की राष्ट्रीय प्रभारी डॉ मंजू काक ने अपने वक्तव्य में कहा कि अखंड और शांत भारत ही प्रगति कर सकता है ऐसे भारत के निर्माण का दायित्व महिला पर ही है। परिषद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष अग्रवाल ने गार्गी जीजा बाई लक्ष्मी बाई आदि विदुषी और वीर महिलाओं को याद करते हुए समकालीन महिलाओं के लिए उन्हें प्रेरणा का स्रोत बताया।
अखिल भारतीय महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शीला काकडे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्र निर्माण में अखिल भारतीय महिला परिषद के 90 वर्ष के योगदान पर प्रकाश डाला तथा इसकी समकालीन गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया।
तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता मधु आचार्य आशावादी ने समाज की दशा को बदलने वाली महान महिलाओं का जिक्र किया। सेमिनार में डॉ भगवती स्वामी, महेंद्र जैन एडवोकेट, डॉ प्रभा भार्गव, डॉ नंदिता सिंघवी, डॉ श्यामा अग्रवाल, डॉक्टर मेघना शर्मा, डॉ सुषमा बिस्सा, अर्पिता गुप्ता ने विचार व्यक्त किए। तकनीकी सत्र का संचालन डॉक्टर रेणुका व्यास ने किया। प्राचार्य डॉ जीपी सिंह एवं उपाचार्य डॉ सतीश गुप्ता ने कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

img 20211211 wa01903829097684225974372 शिक्षा मंत्री ने वितरित किये पट्टे * राष्ट्रीय एकता में महिलाओं की महती भूमिका * *साहसिक गतिविधियां *** कोरोना की रिपोर्ट जारी **** वीर सपूतों को श्रद्धांजलि Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट। आईएमएफ जोन की राजस्थान स्टेट कमेटी और नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन राजस्थान चैप्टर आज इंटरनेशनल माउंटेन डे विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई । प्रातः म्यूजियम ग्राउंड में बने एडवेंचर पार्क में युवाओं को वॉल क्लाइंबिंग सहित अन्य विभिन्न गतिविधियां करवाई गई और युवाओं को पर्वतारोहण की और प्रोत्साहित करने का संदेश दिया । संस्थान सचिव आरके शर्मा ने बताया कि रोहिताश्व वबिस्सा द्वारा पर्वतारोहण में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों और सुरक्षा उपायों के बारे में बताया । इस अवसर पर जयपुर के हेमंत शर्मा, अजमेर के नमन, जोधपुर के दिनेश व्यास, शिवम, उदयपुर के अनादि दत्त, सोमदत्त, हनु, नोएडा के कपल आशुतोष मिश्रा व दीपाली, रेणुकूट से शामिल कफल भूमिका व विनय सहित बीकानेर के परीक्षित, तारल्य, तन्मय ने जोश व उत्साह से बाधाएं पार की । रमाकांत व रमेश ने सहयोग किय । इसी क्रम में बीकानेर के एम एस कॉलेज सभागार में एवरेस्ट पर्वतारोही डॉ सुषमा ने विभिन्न अभियानों की स्लाइड का प्रदर्शन किया और व्याख्यान में पर्वतारोहण के बारे में विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम के प्रारंभ में एमएस कॉलेज की सीमा व्यास वह मंजू बारठ ने सुषमा बिस्सा का स्वागत किया । सुषमा बिस्सा ने जिज्ञासु छात्राओं के प्रश्नों पर जानकारी देते हुए उनकी जिज्ञासा शांत की।
कोरोना की रिपोर्ट ; कुल सेम्पल- 797
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 04
कुल एक्टिव केस- 15
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 02
होम क्वारेन्टइन- 13
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
3 माइक्रो कंटेनमेंट

img 20211211 wa02023449133167423079716 शिक्षा मंत्री ने वितरित किये पट्टे * राष्ट्रीय एकता में महिलाओं की महती भूमिका * *साहसिक गतिविधियां *** कोरोना की रिपोर्ट जारी **** वीर सपूतों को श्रद्धांजलि Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

देश के वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि

Thar पोस्ट आज पवनपुरी मार्केट एवं अर्पण सेवा समिति द्वारा देश के वीर सपूतों को पुष्प अर्पित व मोन रखकर श्रद्धांजलि दी गई । पवनपुरी मार्केट , अर्पण सेवा समिति सभी पदाधिकारियों सदस्य ,मित्रगण व्यापारियों ने मोहल्ले वासियों ने देश के सभी वीर सपूतों को कोटि कोटि नमन करते हुए विनर्म श्रद्धांजलि अर्पित की व ईश्वर से प्रार्थना की उनको अपने श्री चरणों में स्थान दे व पूरे देश में यह दुख आया हैं। इस दुख को सहन करने की देश के समस्त नागरिकों को शक्ति प्रदान करें। शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया औरराजकुमार भाटिया स्वप्निल तिवारी, मुकेश किंगर, भावेश खत्री, मनमोहन दवे, प्रेम रतन अग्रवाल, गजानंद, राजेश मदान, विजेन्द्र, नवरतन मारू, तालीम, मनीष एवं समस्त पवनपुरी मार्केट के व्यापारियों ने पुष्पांजलि आर्पित की गई। अखिल भारतीय पुष्करणा युवा समिति की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती मीना आचार्य ने जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका व उनके साथ देश के अन्य जवानों के शहादत पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बंटी व्यास डीडीव्यास गुड़िया, सुमन पुरोहित राघव अभिषेक आचार्य सुमित आचार्य सुभाष पुरोहित सुषमा पुरोहित श्रीनाथ आचार्य तुलसीदास जी गोपाल भाई, मुन्ना भाई मनमंथ आचार्य ,राजा अनुराधा गीता व्यास आदि ने अपने विचार रख कर श्रद्धांजलि दी।

img 20211211 wa01384777064272898522813 शिक्षा मंत्री ने वितरित किये पट्टे * राष्ट्रीय एकता में महिलाओं की महती भूमिका * *साहसिक गतिविधियां *** कोरोना की रिपोर्ट जारी **** वीर सपूतों को श्रद्धांजलि Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News