Thar पोस्ट, बीकानेर। आज बीजेपी विधायक सिद्धि कुमारी और बीजेपी नेता डॉ विश्वनाथ मेघवाल तथा महावीर रांका ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मलिका नड्डा का बीकानेर में स्वागत किया। इस अवसर पर अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Thar पोस्ट बीकानेर/ सादूल राजस्थानी रिसर्च इन्स्टीट्यूट बीकानेर के तत्वावधान में इटली मूल के राजस्थानी भाषा के शोधार्थी डॉ एल पी तैस्सितोरी की 134वीं जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम 13-14 दिसम्बर 2021 को आयोजित होंगे ।संस्था की अध्यक्ष संगीतज्ञ डॉ कल्पना शर्मा ने बताया कि सोमवार 13 दिसम्बर को दोपहर 12:15 बजे म्यूजियम परिसर में स्थित तैस्सितोरी की प्रतिमा पर पुष्पांजली एवं उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा होगी । शर्मा ने बताया कि मंगलवार 14 दिसम्बर को डॉ एल पी तैस्सितोरी अवार्ड अर्पण कार्यक्रम आयोजित होगा, उन्होंने बताया कि राजस्थानी भाषा को राष्ट्रीय पत्रिका में व्यापक स्तर पर स्थान देने के लिए सम्पादक-साहित्यकार भोपाल निवासी सुधीर सक्सेना को वर्ष 2020 का एवं राजस्थानी भाषा मान्यता संकल्प यात्रा के माध्यम मान्यता आन्दोलन को ऊँचाई देने वाले साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार को वर्ष 2021 का डॉ एल पी तैस्सितोरीअवार्ड अर्पित किया जाएंगा ।
कार्यक्रम समन्वयक वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी एन डी रंगा ने बताया कि मंगलवार 14 दिसम्बर को प्रातः 11:15 बजे मार्डन मार्केट स्थित बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के सभागार तैस्सितोरी अवार्ड समारोह का आयोजन रखा गया है ।
Thar पोस्ट। बीकानेर में आज कोरोना की रिपोर्ट जारी हुई। कुल सेम्पल- 691
पॉजिटिव- 01
रीकवर-. 04
कुल एक्टिव केस- 19
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 02
होम क्वारेन्टइन- 17
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
3 माइक्रो कंटेनमेंट
2 हजार 477 युवाओं को सरकारी कार्यालयों में मिलेगी इंटर्नशिप
Thar बीकानेर, 10 दिसंबर। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत जिले में 2 हजार 477 युवाओं सरकारी कार्यालयों में इंटर्नशिप का अवसर दिया जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी। जनवरी 2022 से लागू हो रही इस योजना के तहत स्नातक किए बेरोजगार भत्ता पाने के पात्र युवाओं को यह अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभागवार लक्ष्य दिए गए हैं। योजना के तहत पात्र युवा प्रतिदिन 4 घंटे सरकारी कार्यालय में उपस्थिति देकर कार्य करेंगे। विभाग द्वारा उनका उपस्थिति प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा जिसके आधार पर उनका भत्ता तय होगा।
जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि इस योजना से पात्र युवाओं को सरकारी कार्य सीखने, समझने का मौका मिल सकेगा। मेहता ने कहा कि विभाग अध्यक्ष इस योजना लागू करवाने में गंभीरता रखें और अपने यहां आने वाले ट्रेनीज को सीखने का अवसर दें। उन्होंने कहा कि इस योजना से विभागों को कुशल अतिरिक्त वर्कफोर्स भी मिल सकेगी। यह मुख्यमंत्री बजट घोषणा का हिस्सा है अतः क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। जिला रोजगार अधिकारी हरगोविंद सिंह मित्तल ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Thar पोस्ट। राजस्थानी लेखिका श्रीमती सुधा आचार्य की पुस्तक “आपणा गीत, भाग 2 का विमोचन विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशीलजी ओझा, श्रीमती मल्लिका नड्डा,उद्योगपति श्रीराधेश्यामजी रंगा,महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित द्वारा किया गया।
शहर भाजपा ने सीडीएस जनरल रावत एवं अन्य वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
Thar पोस्ट बीकानेर । भारतीय सेना के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस), पूर्व थल सेनाध्यक्ष और भारतीय सेना में 43 वर्षों तक उत्कृष्ट सेवा देने वाले जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी एवं 11 अन्य वीर सैनिकों के बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रेश दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर बीकानेर शहर भाजपा ने शुक्रवार को पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्मारक पर दिवंगत आत्माओं की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई । इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से वीर सैनिकों की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना भी की गई ।भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने इस दुखान्तिका पर गहरा दुख प्रकट करते हुए जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत एवं 11 अन्य वीर सैनिकों के अकस्मात निधन को राष्ट्रीय शोक की घड़ी बताते हुए कहा कि जनरल रावत ने भारतीय सेना के आधुनिकीकरण से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक, सेना के विभिन्न ऑपरेशन तथा कश्मीर घाटी से आतंक के सफाए में अग्रणी भूमिका निभाई ।जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला और नरेश नायक ने जनरल रावत की म्यानमार से लेकर बालाकोट ऑपरेशन और पूर्वोत्तर में आतंकवाद के खात्मे जैसी सफल उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि अनेक मिलिट्री ऑपरेशन में उनकी कुशल रणनीति से दुश्मन को हमेशा मात खानी पड़ी ।
जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि जनरल रावत ने 27वें थल सेना अध्यक्ष के रूप में और उसके बाद देश के प्रथम सीडीएस की अहम भूमिका में भारतीय सेना और देश के सुरक्षा तंत्र को नई ऊंचाईओं तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया । युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वेद व्यास ने कहा कि सेना से जुड़े ऐसे मजबूत सर्वोच्च अधिकारी का असमय चला जाना बहुत ही पीड़ादायक और राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है ।श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के साथ मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, नरेश नायक, सुषमा बिस्सा, मनीष आचार्य, कौशल शर्मा, मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, नरसिंह सेवग, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वेद व्यास, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष उस्मान गनी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, पार्षद संजय गुप्ता, पंकज अग्रवाल, शिखरचंद डागा, रामकुमार व्यास, उपासना जैन, भगवती स्वामी, तेजसिंह सांखला, मो. हुसैन डार, भारती अरोड़ा, गौरव मारू, सिकंदर भाटी, गोपाल चौधरी, संजय चौधरी, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।