Thar पोस्ट, बीकानेर।
आज पार्षदो की ली बैठक। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 12 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने जा रही महंगाई हटाओ महारैल्ली हेतु बीकानेर के हर वार्ड से आमजन जयपुर पहुंचे इसके लिए आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने अपने निजी कार्यालय में बीकानेर के कांग्रेसी पार्षदो, पार्षद प्रत्याशियों और मनोनीत पार्षदो की एक बैठक लेते हुए सभी पार्षदो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यशपाल गहलोत ने कहा कि ऐसा पहली बार है जब अखिल भारतीय स्तरीय कोई रैल्ली देहली से बाहर हो रही है और उसमें भी यह अवसर राजस्थान को मिला है इस लिहाज से हमारी जिम्मेवारी और अधिक बढ़ जाती है कि हम।ज्यादा से ज्यादा संख्या में हर वार्ड से आमजन को केंद्र सरकार के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन में लेकर जाए ताकि वे जान सके की किस तरह केंद्र की सरकार आमजन के हितों पर कुठाराघात कर रही है यशपाल गहलोत ने सभी पार्षदो से वार्ता कर रैल्ली स्थल तक पहुंचने की तैयारियों पर चर्चा की और सभी पार्षदो के लिए संख्या निर्धारित करते हुए उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिया
पार्षदो की बैठक में शिवशंकर बिस्सा,आंनद सोढ़ा, रमजान अली कच्छावा, मनोज किराडू,सुभाष स्वामी,अभिषेक गहलोत,सुनील गेदर,रईस अली, परमानन्द गहलोत,मनोज नायक, शांतिलाल मोदी,ताहिर हसन कादरी,गौरीशंकर गहलोत, मघाराम,भंवरलाल गहलोत, जितेंद शर्मा, ओमप्रकाश लोहिया, मूलचंद गुर्जर,मगनलाल पनिया, संजय ने अपने विचार रखे।इस अवसर पर विकास तंवर, शिव गहलोत सहित कांग्रेस प्रतिनधि मौजूद थे। कल भी बैठक है।
ऊर्जा मंत्री भाटी आएंगे बीकानेर
विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Thar पोस्ट, बीकानेर, 7 दिसंबर। ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी मंगलवार को रात्रि 10 बजे बीकानेर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे। श्री भाटी बुधवार को कोलायत में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
बैंक कर्मियों का विरोध प्रदर्शन
Thar पोस्ट, बीकानेर। आ
ज भारतीय स्टेट बैंक पब्लिक पार्क शाखा के सामने यूनाइटेड फ़ोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस के आह्वान पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण व बैंकिंग सुधार विधेयक के विरोध में युऍफ़बीयु सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसमे बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । प्रदर्शन में युऍफ़बीयु के संयोजक श्री वाई.के. शर्मा “योगी” ने आने वाले संघर्ष के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस संबंध में देश को निजीकरण से होने वाले नुक़सान के बारे में अवगत कराते हुए आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया।
प्रदर्शन के दौरान स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ,ऑफ़िसर्स एसोसिएशन के रीजनल सेक्रेटरी श्री एम.एम.एल.पुरोहित ने बताया कि देश का बैंक कर्मी जनहित के बैंकिंग नीतियों के साथ देश के आर्थिक विकास से जुड़ी नीतियों का समर्थक है ना कि बैंकों के निजीकरण किए जाने का श्री पुरोहित ने बताया कि निजीकरण का सर्वाधिक नुक़सान मध्यमवर्गीय और निम्नवर्ग के लोगों को होगा, साथ ही साथ मज़दूर,किसान, छात्र एवं दूसरे जरूरतमंद लोगो को सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ नहीं मिल पाएगा क्योंकि निजी बैंक इन योजनाओ में लाभ ना देखते हुए इन्हें लागु नहीं करेंगे I इस संबंध में आने वाले दिनों में किए जाने वाले धरना,प्रदर्शन और हड़ताल की विस्तृत जानकारी दी I
एनसीबीइ के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी श्री मुकेश शर्मा तथा पंजाब नेशनल बैंक अधिकारी एसोसिएशन के श्री सी.के.व्यास ने बताया कि हड़ताल से संबंधित नोटिस यूनाइटेड फ़ोरम द्वारा भारतीय बैंक संघ को दिया जा चुका है I बीकानेर में आंदोलन के कार्यक्रम के अनुसार 9 दिसंबर को विरोध स्वरूप ब्लैक बैज धारण किए जाएंगे और 13 दिसंबर को निजीकरण के विरोध में मास्क लगाकर प्रदर्शन किया जाएगा ।16 दिसंबर को बैंक ऑफ़ बड़ौदा, स्टेशन रोड शाखा से प्रातः 11 बजे वाहन रैली निकाली जाएगी जो कि जिला कलेक्टर कार्यालय पर सभा के रूप में परिवर्तित होगी I 17 दिसंबर को SBI पब्लिक पार्क शाखा से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया जायेगा।
आज के विरोध प्रदर्शन में बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्टाफ यूनियन के उप महासचिव रामदेव राठौड़ एवं अक्षय व्यास, यूनियन बैंक के जयशंकर खत्री, पंजाब नेशनल बैंक से राम प्रताप गोदारा, जेपी वर्मा आदि ने संबोधित किया ।