ताजा खबरे
IMG 20211106 100016 13 कोरोना से बीकानेर में एक की मौत * डूंगर कॉलेज के खिलाडियों का सुयश सहित आज की अनेक खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट,6 दिसंबर। बीकानेर में आज शाम कोरोना की रिपोर्ट जारी हुई। कोरोना से आज एक की मौत हुई। cmho द्वारा आज जारी रिपोर्ट के अनुसार अब 20 एक्टिव केस हैं। आज
कुल सेम्पल- 298
पॉजिटिव- 01
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 20
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 01
होम क्वारेन्टइन- 19
मृत्यु 01
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
3 माइक्रो कंटेनमेंट

img 20211206 wa01595288959345117830205 कोरोना से बीकानेर में एक की मौत * डूंगर कॉलेज के खिलाडियों का सुयश सहित आज की अनेक खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

डूंगर कॉलेज की टीम जीती

Thar पोस्ट बीकानेर ।महाराजा गंगासिंग विश्वविद्याल, बीकानेर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस पुरुष वर्ग प्रतियोगिता 4 से 6 दिसंबर तक राजकीय एस.बी. डी कॉलेज, सरदार सहर में आयोजित हुई जिसमें राजकीय डूंगर महाविद्यालय , बीकानेर की टीम ने चूरू की टीम को हरा कर विजेता रही।

प्राचार्य जी.पी सिंह जी ने बताया की एकल प्रतियोगिता में प्रथम विश्वा आनंद सोलंकी , द्वितीय हृश्वरधन व्यास , तृतीय ऋषि राज रहे। तीनो राजकीय डूंगर महाविद्यालय , बीकानेर के ही छात्र है। उक्त जानकारी डा. नवदीप सिंह , खेल समिति – संयोजक, राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर ने दी।


Thar पोस्ट। कल्याण फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया ने शौर्य दिवस पर विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ का किया सम्मान। कल्याण फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आज अयोध्या में राममंदिर आंदोलन की अगवाई करने वाली विश्व हिंदू परिषद के बीकानेर के वरिष्ठ कार्यकर्ता,शिक्षाविद श्री अशोक परिहार का 6 दिसंबर के ऐतिहासिक दिन शौर्य दिवस पर उनके निवास पर जाकर अभिनंदन किया
अभिनंदन करते हुए फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक मैया ने कहा कि सनातन धर्म के प्रतीकों की रक्षा करना सनातन धर्मावलंबियों का प्रथम कर्तव्य है और इनकी रक्षा करने वाले देश के गौरव है आज बड़ा ही शुभ दिवस है जिसको हम शौर्य दिवस के रूप में मनाते है आज ही के दिन सन 1992 में राममंदिर के निर्माण का प्रथम कार्य कारसेवकों के द्वारा किया गया जो कि विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में कार्य कर रहे थे
उसी पावन दिन पर शिक्षाविद और विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता का सम्मान करना अपने आप को गौरान्वित करने वाला है
भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष पुरषोतम सेवक ने कहा कि आज बड़ा ही गर्वित दिवस है आज ही के दिन हिंदुशेरो ने रामलला के जन्मस्थली की बाधा को दूर किया था और उनके संगठनिक व्यक्तियों का सम्मान इस बात का परिचायक होता है कि आपका कार्य देश मे पूजने योग्य माना जाता है
वरिष्ठ समाजसेवी सत्यदेव शर्मा,हेमंत भाटी, जितेंद भोजक, खुश और सरोज देवी ने अशोक जी का सम्मान किया।सम्मान स्वरूप पुष्पहार शाल और बुके भेंट किया गया।

शिव वैली सड़क निर्माण कार्य हेतु नगर विकास न्यास सचिव से हुई चर्चा
Thar पोस्ट। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने सचिव नगर विकास न्यास नरेंद्र सिंह राजपुरोहित से मिलकर मास्टर प्लान में शामिल शिव वैली सड़क के निर्माण शुरू करवाने हेतु चर्चा की | पचीसिया ने बताया कि रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र की रोड़ नं. 4 से शिव वैली से होते हुए गंगाशहर-भीनाशहर को जोड़ने वाले रास्ते पर सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवाया जाए क्योंकि इस मार्ग पर काफी खड्डे हो गए हैं जिससे इस मार्ग पर आवागमन बमुश्किल हो पा रहा है और कई बार तो रात के समय खड्डों के कारण दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है | जबकि यह सड़क शहर के मास्टर प्लान में भी शामिल है और औद्योगिक क्षेत्र एवं आस पास की कोलोनियों को गंगाशहर-भीनाशहर मार्ग से जोड़ने में काफी उपयोगी है | साथ ही यह भी मांग की गई कि रानीबाजार से गोगागेट की और जाने वाली सड़क पर स्थित पशु चिकित्सालय के पास वाली गली जो कि सीधी शिव वेली में जाकर मिलती है और यह सड़क भी 60 फुट की है साथ ही यह सड़क नगर विकास न्यास के मास्टर प्लान में भी शामिल है | इस सड़क का निर्माण कर इस पर डामरीकरण करवाया जाए ताकि रानीबाजार से गंगाशहर और गंगाशहर से रानीबाजार आने जाने वाले छोटे वाहनों के लिए यह एक सुगम मार्ग बन जाएगा और गोगागेट से गंगाशहर जाने वाली सड़क पर भारी यातायात में भी दबाव कम हो जाएगा और इस मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं से भी निजात मिल सकेगी ।

img 20211206 wa01916738188849186994013 कोरोना से बीकानेर में एक की मौत * डूंगर कॉलेज के खिलाडियों का सुयश सहित आज की अनेक खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

शहर की प्रमुख शिक्षण संस्थान,पान की दुकानों,प्रतिष्ठित लोगो से सम्पर्क का कार्यक्रम में आने का न्योता दिया

Thar पोस्ट। बीकानेर-6 दिसम्बर- विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित महिला स्वरोजगार योजना,ई-पोर्टल लोकार्पण समारोह 9 दिसम्बर को सफल बनाने हेतु विफा बीकानेर शहर के पदाधिकारी संघन अभियान चलाकर निमंत्रण पत्र बीकानेर शहर के अलग अलग क्षेत्रो में वितरण करके कार्यक्रम में पधारने का न्योता दे रहे है । विफा के जिला6 राजकुमार व्यास ने बताया कि आज चौथे दिन शहर की प्रमुख शिक्षण संस्थान अंकुर विद्या आश्रम,डागा चौक,बेसिक इंग्लिश स्कूल,SDP मेमोरियल स्कूल,चेलेंज कोचिंग सेंटर,प्रमुख पान की दुकान लालू पान पैलेस,डागा चौक,श्री श्रुति पान भंडार,मुरली पान भंडार,जोशी मस्तान पान,चाय भंडार, इंदिरा महिला शांति कौशल योजना(महात्मा लाली बाई पार्क) पर विफा बीकानेर शहर के सचिव छोटूलाल चुरा,विफा युवा मोर्चा के महामंत्री अरविंद व्यास(राजा) द्वारा कार्ड वितरित किये गये । विफा के सचिव के सी ओझा ने बताया कि इसके अलावा शहर के प्रमुख व्यक्तियों को भी समारोह में पधारने हेतु निमंत्रण पत्र बांटे गये जिनमे परमुंह रूप से शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्रीमान जन्नार्धन जी कल्ला,राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला पार्षद दुर्गादास छंगाणी,दुलीचन्द शर्मा,आशापुरा धर्मशाला ट्र्स्ट(पोकरण) के अध्यक्ष राजेश बिस्सा,कर्मचारी नेता(कोर्ट) गिरिराज बिस्सा,इंटक नेता रमेश व्यास,अशोक पुरोहित,शिक्षक नेता किशोर पुरोहित,भाजपा नेता मोतीलाल हर्ष के अलावा अनेक गणमान्य लोगों को वितरित किये गए । विफा के पदाधिकारी छोटूलाल चुरा,अरविंद व्यास में बताया कि रात्रि 9 बजे शहर के प्रमुख पाटों पर विराजमान गणमान्य लोगों और दूध कड़ाई पर मौजिज लोगो से सम्पर्क कर उन्हें कार्यक्रम में पधारने हेतु आमंत्रित किया जाएगा ।

img 20211206 wa01745298805028316092376 कोरोना से बीकानेर में एक की मौत * डूंगर कॉलेज के खिलाडियों का सुयश सहित आज की अनेक खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि सभा

Thar पोस्ट। अयोध्या में बीकानेर के कोठारी बंधु के शहीदी दिवस पर जेल रोड पुरानी पर एक कार्यक्रम श्रद्धांजलि का रखा गया। वंदे मातरम मंच के राष्ट्रीय संयोजक ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कोठारी बंधुओं का बलिदान व्यर्थ नहीं गया आज जो भव्य राम मंदिर बन रहा है उसके इतिहास में कोठारी बंधुओं का स्वर्णिम अक्षरों से नाम लिखा जाएगा।मंच के संरक्षक मालचंद जोशी ने राम शरद कोठारी को माल्यार्पण करते हुए कहा की बीकानेर की धरती ने बहुत सारे वीर पुरुषों को जन्म दिया है और कोठारी बंधु भी उन्हीं में से एक थे।विश्व हिंदू परिषद के अशोक परिहार ने कोठारी बंधुओं को याद करते हुए बताया कि उनमें देश भक्ति और राष्ट्र प्रेम का जज्बा कूट कूट कर भरा हुआ था सभी युवाओं को उन से प्रेरणा लेनी चाहिए।पुष्पांजलि करने वालों में टीम संयोजक विजय कोचर मालचंद जोशी विश्व हिंदू परिषद के अशोक परिहार कमल भदानी प्रदीप तंवर जगदीश प्रसाद जोशी महेंद्र सोलंकी टैक्सी ड्राइवर चांदमल सोनी जय कुमार कोचर कपिल देवड़ा विजय शंकर सोनी पवन तंवर रविंद्र सोलंकी आनंद कुमार मुकेश जोशी राजेंद्र सोनी और श्याम सुंदर सैनी आदि कार्यकर्ता ने कोठारी बंधुओं को सर पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित की!

img 20211206 wa01965514093056799640094 कोरोना से बीकानेर में एक की मौत * डूंगर कॉलेज के खिलाडियों का सुयश सहित आज की अनेक खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News