Thar पोस्ट, बीकानेर।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ महँगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर जयपुर में होने वाली राष्ट्रीय महारैल्ली को लेकर आज बीकानेर जिला कांग्रेस के प्रमुख लोगो से वार्ता करने बीकानेर आये प्रभारी मंत्री श्री लालचंद कटारिया का प्रभारी महासचिव और विधायक राकेश पारीक का और सँभाग प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ का बीकानेर सर्किट हाउस में जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया
महारैल्ली को लेकर प्रभारी मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने कहा कि देश मे मँहगाई और बेरोजगारी तेज़ी से बढ़ रही है केंद्र की भाजपा सरकार इसको नियंत्रण नही कर पा रही देश के करोड़ो लोगो के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा है और केंद्र की भाजपा सरकार सिर्फ अपने चंद उद्योगपतियों को राहत देने का कार्य कर रही है देश के करोड़ो लोगो की आवाज बनने का कार्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी जी ने अपने जिमेदारी में लेते हुए आगामी 12 दिसंबर को जयपुर में राष्ट्रीय महारैल्ली से केंद्र की तानाशाही सरकार के खिलाफ़ बिगुल फूंकने का निर्णय लिया है अब हमारी जिमेदारी है कि राजस्थान के हर विधानसभा से हर ब्लॉक से अधिकतम लोगो को लेकर जयपुर आये ताकि आम अवाम की आवाज को बल मिल सके श्री कटारिया ने रैल्ली के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश प्रमुख कांग्रेसजनों को दिए
जिला प्रभारी विधायक श्री राकेश पारीक ने कहा कि वे पहले भी बीकानेर प्रभार क्षेत्र में कार्य कर चुके है और उन्हें पता है कि बीकानेर का कांग्रेसजन कर्मठता से कार्य करत है केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ होने वाली इस महारैल्ली मे बीकानेर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ऐसा उनको विश्वास है और उन्होंने संगठन से जुड़े मुद्दों पर भी आलाकमान तक बात पहुंचाने का भरोसा दिया
संभाग प्रभारी पूर्व मंत्री नसीम अख्तर ने प्रदेश कांग्रेस के दिशा निर्देशों से अवगत करवाते हुए प्रत्येक ब्लॉक की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया अख्तर ने कहा कि आज महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान है एक तरफ रोजगार का संकट है दूसरी तरफ महंगाई का लगातार बढ़ना इसलिए महिलाओं को भी इस महारैल्ली मे अधिकतम संख्या में आना है
जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि आज तक बीकानेर ने हर रैल्ली और हर कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है और इस बार भी पूरे प्रदेश में संख्या की दृष्टिकोण से बीकानेर अव्वल होगा
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि महारैल्ली को लेकर लोकसभा प्रत्यासी मदनगोपाल मेघवाल, पूर्व विधानसभा प्रत्यासी के प्रतिनिधि नारायण झवर, ब्लॉक अध्यक्ष आंनद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष् मगन पणेचा, ब्लॉक अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा, महिला अध्यक्ष् सुनीता गौड़, पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद, प्रदेश सचिव राजकुमार किराडू, सलीम भाटी, उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, मासूक अहमद, हारून राठौड़, दिलीप बांठिया, पार्षद जावेद पड़िहार, अंजना खत्री, मनोज किराडू, नितिन वत्सस, शहजाद खान, सुभाष स्वामी,आज़मअली, हरिशंकर नायक,ताहिर हसन, गुलाम मुस्तफा, राहुल जादूसँगत मुमताज़ बानो,महासचिव ललित तेजस्वी,आनद जोशी,विक्की चड्ढा,सचिव मनोज चौधरी, राजेश आचार्य गोपाल पुरोहित,हाजी खा,एजाज पठान,हजारीमल देवड़ा शांतिलाल सेठिया, प्रेमरतन जोशी नरसिंह व्यास ने अपने अपने विचार रखते हुए अधिकतम संख्या में महारैल्ली को सफल बनाने का भरोसा दिलाया
आज सर्किट हाउस में स्वागत अभिनंदन करने वालो में सलीम सोढा, फारूक अहमद, अकबर खान आशा देवी स्वामी, मंजू गोस्वामी, मुमताज़ शेख, संतोष सोनी, उम्रदराज,इकबाल समेजा,देवकिशन गहलोत, रविकांत वाल्मीकि, अभिषेक डेनवाल,जाकिर पठान,लालचंद गहलोत, महेंद्र सिंह सोढा, सहित कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे।