Tp न्यूज। बीकानेर में यहाँ
अमरेश्वर महादेव मंदिर हर्षोलाव तालाब परिसर में वंदे मातरम मंच का वन महोत्सव का समापन हुआ। पौधरोपण कार्यक्रम युवा भारत संस्थान एवं वंदेमातरम् मंच द्वारा किया गया। इस पौधारोपण कार्यक्रम में वंदे मातरम महिला मंच और युवा भारत संस्थान श्रीमती इंदु पांडे ने बताया कि इंदिरा रसोई द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को मात्र ₹8 में भोजन देकर सरकार सबको भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है यह योजना वास्तव में जरूरतमंदों के लिए वरदान है। जो पूर्व में अन्नपूर्णा रसोई के नाम से संचालित हो रही थी। इस अवसर पर संध्या द्ववेदी, शारदा शालू सेन ज्योति गौड़ वंदना गुप्ता,बंदनामेहन सुमित्रा चौधरी पूनम शर्मा प्रियंका चौधरी सोनू भाटी रजनी राठौर आदि महिलाएं उपस्थित थी।
वन महोत्सव के समापन कार्यक्रम में महिलाओं ने पौधे लगाए गीत गाए इंदिरा रसोई में बने खाने का स्वाद भी चखा। तथा आगामी समय में वंदे मातरम महिला टीम के द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों पर चर्चा भी की।
कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए श्री दिनेश पांडे और श्रीमती इंदु पांडे का धन्यवाद दिया।