शनिवार को 386 केंद्रों पर 72 हजार से ज्यादा लक्ष्य के साथ मेगा वैक्सीनेशन
Thar पोस्ट, बीकानेर। जिले में शुक्रवार को जांचे गए 944 सैंपल में से 10 कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 8 व्यक्ति पहले से पॉजिटिव के परिवार या संपर्क वाले हैं जिन्हें कांटेक्ट ट्रेसिंग कर चिन्हित किया गया है। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। कैलाशपुरी क्षेत्र सहित 3 माइक्रो कन्टेनमेंट जोन हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिपोर्ट जारी होने के साथ ही समस्त पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों को दवाई पहुंचाने तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग व सैंपलिंग का कार्य किया गया। रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट पर रेंडम सेंपलिंग को भी बढ़ाया जा रहा है ताकि वायरस के समुदाय में संक्रमण को रोका जा सके।
कोविड 19 के दुष्प्रभाव से बचने के लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा आमजन से जितना जल्दी हो सके वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी आशंकित लहर के विरुद्ध मानवता के पास सिर्फ वैक्सीन ही सिद्ध समाधान है। अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए अधिकाँश व्यक्ति पूर्ण टीकाकृत होने के कारण संक्रमण के बावजूद स्वस्थ है। मेहता ने टीकाकरण की सुस्त प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कम प्रगति वाले ब्लॉक सीएमओ लूणकरणसर व खाजूवाला को कारण बताओ नोटिस थमा दिए हैं।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अरुण प्रकाश शर्मा द्वारा टीकाकरण की प्रगति को लेकर वीडियो कांफ्रेंस द्वारा समस्त ब्लॉक सीएमओ व प्रभारियों की समीक्षा की गई।
सीएमएचओ डॉ ओ पी चाहर ने बताया कि शुक्रवार को 233 केंद्रों पर कुल 16,664 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ इसमें 3,257 पहली जबकि 13,407 दूसरी डोज शामिल रही। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा प्रतिदिन प्रति ब्लॉक 5000 तथा मेगा वैक्सीनेशन में प्रति ब्लॉक 10000 डोज के लक्ष्य निर्धारित करते हुए शत-प्रतिशत उपलब्धि के प्रयास के निर्देश गए दिए गए हैं जिसकी पालना में शनिवार को मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाते हुए 386 केंद्रों सत्रों में 72 हजार से ज्यादा डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बीकानेर शहरी क्षेत्र में पीबीएम अस्पताल, जिला अस्पताल, सैटेलाइट गंगा शहर व समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा सामुदायिक परिसरों में टीकाकरण बूथ स्थापित किए गए हैं। सभी क्षेत्रों में कोविशील्ड व कोवेक्सीन दोनों उपलब्ध रहेंगे। वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स व की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर पर उन लाभार्थियों को भी टीके लगाए जाएंगे जिनके पास किसी प्रकार की आईडी उपलब्ध नहीं है। डॉ गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 334 सत्रों में ऑन स्पॉट बुकिंग कर टीकाकरण किया जाएगा।