Thar पोस्ट, दिल्ली-बीकानेर। मेरे बचपन मैं दादाजी कहा करते थे कि एक दिन ऐसा आएगा जब बात करने के भी पैसे लगेंगे। हमे उनकी बातों पर कोई विश्वास नही होता था। अब आमजन के बजट में मोबाइल रिचार्ज भी शामिल है यानी बात करने के लिए पैसे लग रहे है और यह जेब पर भारी पड़ रहा है। खैर अब दिसंबर महीने के पहले दिन आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। बात करना पहले से महंगा हो रहा है। पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 100 रुपए का इजाफा किया है। वहीं आज से आपको कई सर्विसेज के लिए ज्यादा रुपए चुकाने होंगे। आज से जियो के रिचार्ज 21% तक महंगे हो गए हैं। अब SBI के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 99 रुपए और टैक्स अलग से देना होगा। हम आपको ऐसी ही सर्विसेज के बारे में बता रहे हैं जिनके लिए आपको आज से ज्यादा दाम चुकाना होगा।
इनके दाम बढ़े !
दिसंबर के पहले दिन पेट्रोलियम कंपनियों ने महंगाई का झटका दिया है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 100 रुपए का इजाफा हुआ है। पेट्रोलियम कंपनियों के इस फैसले के बाद दिल्ली में 19 KG के कमर्शियल सिलेंडर का दाम 2101 रुपए हो गया है। पिछले महीने यह कीमत 2000.50 रुपए थी। लेकिन घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 KG के गैस सिलेंडर की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ है। कमर्शियल सिलेंडर के महंगा होने से रेस्टोरेंट और बाहरी खाना महंगा हो सकता है जेब पर फिर भार बढ़ेगा।
मोबाइल रिचार्ज प्लान हुए महंगे
जियो ने आज से अपने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं। अब जियो के 75 रुपए वाले प्लान के लिए 1 दिसंबर से 91 रुपए चुकाने होंगे। जियो के रीचार्ज प्लान करीब 21% तक महंगे हो गए है। अब 129 रुपए वाला प्लान 155 रुपए, 399 वाला प्लान 479 रुपए, 1,299 वाला प्लान 1,559 रुपए और 2,399 वाला प्लान अब 2,879 रुपए में मिलेगा। डेटा टॉप-अप की कीमत भी बढ़ाई गई है। अब 6 GB डेटा के लिए 51 के बजाय 61, 12 GB के लिए 101 के बजाय 121 रुपए और 50 GB के लिए 251 रुपए के बजाय 301 रुपए खर्च करने होंगे।
बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 99 रुपए चार्ज देना होगा
यदि आपके पास SBI का क्रेडिट कार्ड है, तो अगले महीने से इसके जरिए खरीदारी करना आपको थोड़ा महंगा पड़ेगा। दरअसल, अब SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए किए जाने वाले EMI ट्रांजैक्शन के लिए अब आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (SBICPSL) ने यह घोषणा की है कि 1 दिसंबर से EMI ट्रांजैक्शन के लिए अब कार्डधारक को 99 रुपए की प्रोसेसिंग फीस और उस पर टैक्स चुकाना होगा।