Tp न्यूज।कोरोना से ठीक हुए व्यक्तियों से प्लाजमा डोनेट करवाने के लिए उन्हें प्रेरित करना और घर से ब्लड बैंक तक लाने का कार्य रोट्रेक्ट क्लब द्वारा मिशन जीवन रक्षा शनिवार 12 सितम्बर से प्रारंभ किया गया। प्रथम दिन 3 व्यक्तियों ने और रविवार को दूसरे दिन भी 3 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से प्लाज्मा डोनेट किया। डोनेट करने वाले व्यक्तियों को पीबीएम अस्पताल की ब्लड बैंक में सम्मानित किया गया। रोट्रेक्ट क्लब द्वारा द्वारा चलाई गए मिशन जीवन रक्षक के तहत सुनील गहलोत, कुंज बिहारी पुरोहित और भुवनेश सेवग द्वारा प्लाज्मा डोनेट किया गया। तीनों ही प्लाज्मा डाॅनेटर को मनोचिकित्सक डॉक्टर सिद्धार्थ असवालख् उप निदेशक जनसंपर्क विकास हर्ष तथा मिशन जीवन रक्षा के अध्यक्ष गौरव मूंधड़ा व क्लब के संयोजक योगी बागड़ी द्वारा प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मानित किया। रोट्रेक्ट क्लब के गौरव मूंधड़ां ने बताया कि प्रथम दिन 3 से शुरू हुए इस कार्यक्रम में अब लगातार कोरोना विजेताओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें आम लोगों को जीवन बचाने के लिए आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित करने का कार्य जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि रोट्ररी क्लब की यह मनसा है कि कोई भी कोविड संक्रमित व्यक्ति प्लाज्मा के कारण परेशानी में नहीं आए। जिला प्रशासन के सहयोग से प्रारंभ किया गया यह प्रोग्राम लगातार जारी रहेगा और यह प्रयास रहेगा कि किसी भी स्थिति में पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में प्लाज्मा की कमी ना हो पाए।