ताजा खबरे
IMG 20210920 010325 राजस्थान : स्कूल में कोरोना विस्फ़ोट से खलबली Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, जयपुर। राजस्थान में जयपुर के जयश्री पेड़ीवाल अंतर्राष्ट्रीय स्कूल में एक ही दिन में 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छठी से बारहवीं तक का स्कूल एक हफ्ते तक के लिए बंद कर दिया है। इस स्कूल में पढऩे वाले 12 बच्चों के सैंपल लिए गए थे। 11 बच्चे संक्रमित मिले हैं। इनमें 2 जयपुर के हैं।जयश्री पेड़ीवाल अंतरराष्ट्रीय स्कूल के कॉडिनेटर अनुज शर्मा ने बताया की डे-बोर्डिंग होने की वजह से स्कूल में लगातार छात्रों का चैकअप किया जाता है। मुंबई से आए एक स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिला था, इसके बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग कर अन्य बच्चों के भी सैंपल लिए गए थे। इनमें 11 बच्चे पॉजिटिव मिले हैं। सभी एसिमटोमैटिक है। स्टूडेंट भी डे बॉर्डिंग में पढऩे वाले हैं। उधर, ऐहतियातन स्कूल प्रबंधन ने छठवीं से बारहवीं तक का स्कूल एक हफ्ते तक बंद दिया है। शर्मा ने बताया कि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई चालू रहेगी, ताकि स्कूल के दूसरे बच्चे घर बैठकर पढ़ सकें। बताया जा रहा है कि यह बच्चे 11वीं क्लास के हैं।
दीपावली से अब तक 19 बच्चे मिले पॉजिटिव
जयपुर में नवंबर में अब तक कुल 19 बच्चे संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें से ढाई साल के एक बच्चे की तो इलाज के दौरान आरयूएचएस में मौत हो गई थी। स्कूलों की स्थिति देखें तो सवाई मानसिंह स्कूल में पॉजिटिव मिलने के बाद जयश्री पेड़ीवाल स्कूल में भी पिछले दिनों एक छोटा बच्चा पॉजिटिव मिला था। वहीं नीरजा मोदी स्कूल का भी एक स्टूडेंट पिछले दिनों पॉजिटिव आया था, लेकिन वह बच्चा दीपावली बाद से स्कूल नहीं गया था। आज फिर 11 नये केस जयश्री पेड़ीवाल स्कूल में मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने बड़े बच्चों के स्कूल को 7 दिन के लिए आज से बंद कर दिया है।
पैरेंट्स में डर का माहौल
स्कूल में बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पेरेंट्स में डर का माहौल है। पैरेंट अमित खंडेलवाल ने बताया कि फिलहाल वैक्सीन छोटे बच्चों को नहीं लगी है। ऐसे में जब तक छोटे बच्चों को वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लग जाती, तब तक पूरी क्षमता के साथ स्कूल नहीं खोले जाने चाहिए।
राजस्थान में कल सबसे ज्यादा 22 मरीज मिले थे
राजस्थान में पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखे तो जयपुर, अजमेर समेत 7 जिलों में कोरोना के 22 नय मरीज मिले है। 21 अगस्त के बाद राजस्थान में कोरोना के 20 से ज्यादा केस आए है। जयपुर में सबसे ज्यादा 11 केस मिले है। इसमें गंभीर बात ये है कि 3 व्यक्ति ऐसे है, जिनका एड्रेस चिकित्सा विभाग ट्रेस नहीं कर पाया है। वहीं 11वीं क्लास की बच्ची भी पॉजिटिव मिली है। जिसके बाद उसके संपर्क में आए 12 बच्चों के सैंपल विभाग ने लिए है।


Share This News