Thar पोस्ट, जयपुर। आज इस खबर पर सभी की टकटकी रही। राजस्थान की शान राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंत्रिमंडल पुनर्गठन के 15 मंत्रियों को शपथ दिलाई। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत , पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, डोटासरा समेत कांग्रेस (Congress) के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. 11 कैबिनेट और 4 नए राज्यमंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। 3 राज्यमंत्रियों को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. मंत्री परिषद में तीन महिलाओं को जगह दी गई है। कैबिनेट मंत्री के पद पर हेमाराम चौधरी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट महेश जोशी (Mahesh Joshi), विश्वेंद्र सिंह, रमेशमीणा, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली, गोविंद मेघवाल, शकुंतला रावत ने शपथ ली। 4 राज्यमंत्री के पद पर जाहिदा, बृजेंद्र ओला, राजेंद्र गुढा और मुरारीलाल मीणा ने शपथ ली. शपथ ग्रहण कोविड प्रोटोकॉल के साथ आयोजित किया गया।गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन में जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन को दरकिनार करने के आरोप। कई विधायक इस बात से नाराज दिख रहे हैं। सीकर, चूरू सहित 12 जिले खाली हाथ है और अवलर से कांग्रेस विधायक जोहरी लाल मीणा ने तो काला दिन तक कह डाला है।नए मंत्रियों की सूची पर एक नजर डाले तो साफ दिखाई देगा कि इसमे क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन तो कहीं भी नहीं रखा गया हैं। लेकिन कांग्रेस आला कमान की चार जिलों पर खूब मेहरबानी हुई हैं और 12 जिले ऐसे भी हैं जिनकी मंत्रिमंडल में पूरी तरीके से अनदेखी की गई है। इसमे संभाग स्तरीय जिला अजमेर, उदयपुर शामिल हैं। सीकर, चूरू सहित 12 जिलों से कोई मंत्री नहीं बनाया गया हैं। वहीं जयपुर, भरतपुर,दौसा और बीकानेर जिले ऐसे हैं, जिनकी मंत्रिमंडल में जमकर लॉटरी लगी है। यानी मंत्रिमंडल के कुल 30 में से 14 मंत्री तो केवल इन्हीं चार जिलों से बनाए गए हैं जिससे जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन के दावों की हवा निकल गई हैं। जयपुर जिले से मंत्रिमंडल में चार मंत्री हैं, जिनमें से तीन कैबिनेट और एक राज्य मंत्री है। इनमें प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी, लालचंद कटारिया कैबिनेट मंत्री हैं तो राजेंद्र यादव राज्य मंत्री हैं। इसी तरह भरतपुर जिले से भी मंत्रिमंडल में चार मंत्री हैं, इनमें भजन लाल जाटव और विश्वेंद्र सिंह कैबिनेट तो सुभाष गर्ग और जाहिदा खान राज्य मंत्री होंगे। यही नहीं भजन लाल जाटव पूर्व में राज्यमंत्री थे जिन्हें पुनर्गठन में पददोन्नत करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.इनके अलावा दौसा जिले से भी तीन विधायक मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं, इनमें परसादी लाल मीणा, ममता भूपेश कैबिनेट मंत्री तो मुरारी मीणा राज्यमंत्री बनाया गया है।
बीकानेर के सभी कोंग्रेसी विधायक मंत्री
इधर बीकानेर जिले से मंत्रिमंडल में अब 3 सदस्य हो गए हैं, इनमें डॉ बी डी कल्ला, गोविंद मेघवाल कैबिनेट और भंवर सिंह भाटी राज्य मंत्री हैं।
सात जिलों से एक-एक मंत्री
राजस्थान के 7 जिले ऐसे हैं जिनमें से मंत्रिमंडल में केवल एक-एक विधायक को मंत्री पद दिया गया है, इनमें भीलवाड़ा से रामलाल जाट, बाड़मेर से हेमाराम चौधरी, करौली से रमेश मीणा, जालौर से सुखराम बिश्नोई, बूंदी से अशोक चांदना, जैसलमेर से शाले मोहम्मद और जोधपुर से खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं। इनके अलावा अलवर जिले से भी दो कैबिनेट मंत्री हैं जिनमें टीकाराम जूली और शकुंतला रावत है।
बारह जिलों को नहीं मिला प्रतिनिधित्व
राज्य मंत्रिमंडल पुनर्गठन में सीकर, चूरू सहित 12 जिलों को प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया हैं, उनमें उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, सिरोही, धौलपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर और अजमेर शामिल हैं। सीकर जिले में भाजपा का सूपड़ा साफ कर कांग्रेस को आठ विधायक देने वाली जनता के हाथ घोर निराशा लगी है, एक विधायक के पास मंत्री पद था वह एक पद एक नाम की आड़ में छीन लिया गया है जबकि इस मुद्दे को हवा देने सचिन पायलट खुद दो पदों पर बरसों तक काबिज रहे, तब किसी को पार्टी का यह सिद्धान्त पढ़ने को ही नहीं मिला।
बता दें कि फेरबदल से पहले राजस्थान सरकार के सभी मंत्रियों ने शनिवार शाम मुख्यमंत्री गहलोत के आवास जयपुर में एक बैठक के दौरान इस्तीफा दे दिया। डोटासरा, जिन्होंने शर्मा और चौधरी के साथ, उन्होंने गांधी को एक पत्र में इस्तीफा देने की पेशकश की थी, उन्होंने बैठक की शुरुआत में एक प्रस्ताव रखा था जिसके बाद सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। बाद में शाम को मुख्यमंत्री राजभवन गए और कैबिनेट फेरबदल के सिलसिले में राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ बैठक की।
जोधपुर में खतरनाक नशीले पदार्थ की खेप पकड़ी
Thar। बॉलीवुड की पार्टियों में उपयोग होने वाला MD ड्रग की पहुंच अब जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में हो गई है। जोधपुर के पीपाड़ थाना क्षेत्र में MD ड्रग्स की लाखों की खेप पकड़ी गई है। जोधपुर ग्रामीण में यह पहला मामला है जब MD ड्रग्स जब्त किया गया है। मौके से ड्रग्स बेचने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही वहां से पुलिस ने 56 ग्राम स्मैक, 50 ग्राम अफीम का दूध के साथ 20 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया है।मौके से 1 लाख 99 हजार कैश भी जब्त किया है। पुलिस ने बेनण गांव निवासी भीखाराम जाट को किया गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के मुकदमा दर्ज किया। पीपाड़ थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में जुटी है।पीपाड थाना अधिकारी बाबुलाल राना ने बताया कि मुखबिर की सुचना पर बेनण गांव में आरोपी के घर दबिश दी। आरोपी घर के हॉल में दुकान लगाकर बैठा था। मौके से दो लाख के करीब कैश और दो लाख के करीब मादक पदार्थ को जब्त किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। MD ड्रग्स मिलने की जोधपुर ग्रामीण में यह पहली घटना है। ऐसे में पुलिस को भी चिंता बढ गई है। पुलिस इस जांच में जुटी है कि इस ड्रग्स की सप्लाई कहा से हो रही है।