ताजा खबरे
कांग्रेस मंडल अध्यक्षों के साथ जिला अध्यक्ष ने ली बैठकजिला अस्पताल में पत्रकारों के लिए आयोजित हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर : विधायक जेठानंद व्यास ने किया उद्घाटनजोड़बीड़ में ही बनेगा बीडीए कार्यालय, ड्राई पोर्ट के लिए जोड़बीड़ आवासीय योजना के समीप 17 हैक्टेयर भूमि आवंटन के प्रस्ताव का हुआ अनुमोदनमहिला कल्याण मंडल ने मनाया ऑटिज्म जागरूकता सप्ताहबिजली बंद रहेगी, ये है इलाकेराजनैतिक द्वेषता से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में किया परिसीमन :- पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटीबीकानेर व्यापार एवं उद्योग मण्डल ने किया उद्योग राज्य मंत्री का अभिनंदनरेलवे स्टेशन पर नई सुविधा: कोच गाइडेंस सिस्टम’ से यात्रियों को नहीं होगी परेशानीभाजपा के दलित विरोधी बयान पर काँग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शनचीतों को पानी पिलाना पड़ा भारी, नॉकरी से निलंबित
IMG 20210913 125528 8 पायलट बोले- कोई गुटबाज़ी नही, मंत्री आज लेंगे शपथ Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, जयपुर। दिग्गज कांग्रेसी नेता सचिन पायलट ने कहा है कि कांग्रेस ने अपने साथ खड़े लोगों का ध्यान रखा – “राजस्थान में कांग्रेस में कोई भी गुटबाजी नहीं है। कैबिनेट विस्तार का फैसला व्यापक दृष्टिकोण के साथ लिया गया है। पार्टी नेतृत्व ने काफी विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया है।” उन्होंने कहा कि नए कैबिनेट में चार दलित मंत्रियों को जगह दी गई है। दलित समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया गया है। आदिवासियों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। माइनॉरिटीज का प्रतिनिधित्व भी बढ़ाया गया है। सचिन पायलट ने कहाकि कांग्रेस ने अपने साथ खड़े लोगों का ध्यान रखा। कांग्रेस प्रेसीडेंट, अजय माकन, अशोक गहलोत सबने मिलकर फैसला लिया है। गुटबाजी पर बोले, सोनिया, राहुल और प्रियंका के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। कोई गुटबाजी नहीं। पता नहीं कहां से यह बातें आती हैं। हमारी पार्टी में कोई गुट नहीं है। पूरे नेतृत्व ने मिलकर यह फैसले लिए हैं। सभी के फीडबैक के आधार पर फैसला लिया गया है। 
सचिन ने कहाकि प्रदेश में हमारा मुख्य मुकाबला भाजपा से है। हमने यहां के उपचुनाव में उन्हें हराया है। आगे भी हम भाजपा को हराएंगे। कांग्रेस के दबाव के चलते ही भाजपा तीनों कृषि कानून वापस लेने पर मजबूर हुई। अब कांग्रेस भाजपा के अन्य कुकर्मों को सामने लाएगी। उन्होंने आगे के लिए कहाकि अभी कई अन्य राजनीतिक नियुक्तियां होनी हैं। यहां पर भी सभी को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश रहेगी।  जिम्मेदारी मिलेगी निभाने को तैयार
अगले विधानसभा चुनाव पर पायलट बोले कि राजस्थान में दोबारा हम सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी प्रेसीडेंट और पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, जहां से काम करने के लिए कहेगी मैं करूंगा। विभाग वितरण की प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो जाएगी। सचिन ने कहाकि आने वाले चुनाव में महिलाओं को भरपूर प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। पार्टी नेतृत्व की मंशा के हिसाब से युवा और महिलाओं को ज्यादा प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। हमेशा चुनाव एकजुट होकर लड़ा जाएगा। 


Share This News