


Thar पोस्ट, बीकानेर। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी द्वारा दिनांक 21 नवम्बर 2021 वार रविवार को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे रक राम मंदिर पार्क, बीकानेर नर्सिंग होम के पीछे, पवनपुरी, बीकानेर में शास्त्र व शस्त्र शिविर का आयोजन कर संस्कृत, गीता ज्ञान, कराटे, ताइक्वांडो व लाठी चलाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा भाटी ने बताया कि पिछले तीन शिविरों में शामिल होने वाले बच्चे,बुज़ुर्ग व मातृशक्ति को गीता का एक-एक श्लोक याद करवाकर पुनः आयोजित शिविर में उसका वाचन करवाने के साथ ही आरम्भिक संस्कृत का ज्ञान व शब्दों का उच्चारण सिखाया जाता है,वही कराटे, ताइक्वांडो व लाठी में रुचि रखने वाले बुजुर्ग व मातृशक्ति को कराटे, ताइक्वांडो व लाठी चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है ,जिसमें सभी समाज के बच्चे,बुजुर्ग व मातृशक्ति द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया जायेगा।



