ताजा खबरे
IMG 20211103 181707 5 शर्मसार : अब युवक को निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया, तीनों महिलाओं की सेवाएं समाप्त Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, राजस्थान। धोखाधड़ी, ठगी व ब्लैक मेलिंग के नए तरीके सामने आ रहे है। अपराध की दुनिया मे महिलाएं बुलन्द हौसलों के साथ वारदातों को अंजाम दे रही है। ताज़ा मामले के अनुसार शारीरिक संबंध बनाने की नौटंकी कर अश्लील वीडियो बनाकर एक युवक को ब्लैकमेल करने के मामले में गिरफ्तार तीनों महिलाओं को अदालत न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुरानी आबादी थानाधिकारी कश्यप सिंह ने इन तीनों महिलाओं गांव आठ क्यू की 38 वर्षीय हरजीत कौर पत्नी धर्मवीर मजबी सिख, दौलतपुरा गांव की 36 वर्षीय केसर पत्नी जेठाराम मेघवाल और इसी गांव की चालीस वर्षीय वीरपाल कौर पत्नी बाबूसिंह जटसिख को अदालत में पेश किया। तीनों पर आरोप है कि उन्होंने मिलकर हनुमानगढ़ जंक्टशन के एक शख्स को अपने प्रेम जाल में फंसाने का नौटंक किया। इसमें से हरजीत कौर ने पुरानी आबादी में सुखवंत सिनेमा के पास एक कमरा किराये पर लिया। गिरफ्तार तीनों महिलाएं आंगनबाड़ी केन्द्र की मानदेय कार्मिक है।इसमें से दौलतपुरा गांव की वीरपाल कौर पत्नी बाबूसिंह आशा सहयोगिन और केसर पत्नी जेठाराम सहायिका के पद पर कार्यरत है। जबकि गांव 8 क्यू की हरजीत कौर पत्नी धमज़्वीर आशा सहयोगिन के पद पर कार्यरत थी।वहां वीरपाल कौर ने हनुमानगढ़ के इस शख्स से दोस्ती की आड़ में बुला लिया। इस कमरे में इन तीनों के साथ तीन युवक भी है जिन्होंने पांच दिन पहले इस युवक को निवस्त्र कर उसका वीडियो बनाया। दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने के लिए धमकाया और उससे एक लाख रुपए की नकदी ले ली और पांच खाली चैक मंगवा लिए। इस पर पीड़ित ने अपने सहयोगी के साथ पुलिस की शरण ली। पुलिस ने जांच के दौरान तीनों महिलाअेां को गिरफ्तार कर लिया लेकिन तीन युवकों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है। सीडीपीओ अनिल कामरा ने बताया कि महिला पयर्वेक्षक की रिपोर्ट ने 16 नवम्बर से बिना बताए आंगनबाड़ी केन्द्र से गायब होने और पुरानी आबादी पुलिस थाने की ओर से गिरफ्तार किए जाने की सूचना के आधार पर तीनों मानदेय कार्मिकों की सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए है।


Share This News