ताजा खबरे
पेड़ीवाल बने निर्विरोध अध्यक्ष, झंवर सचिव और चांडक कोषाध्यक्ष बनेपत्तियो में विखण्डन और जड़ में होता है एकाग्रता का भावः आचार्य मनोज दीक्षितबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असर रहेगानहरबंदी को लेकर जलदाय विभाग एवं जल संसाधन विभाग की तैयारी के संबंध में चर्चाप्रदेश में 525 उचित मूल्य की दुकान खोलने की निविदा जारी – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रीराजस्थान के कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जांच कमेटी गठित, 15 दिन में रिपोर्ट सौंपनी होगीसांखला की चौथी पुण्यतिथि पर त्रिभाषा एकल काव्य पाठ एवं साहित्यकार सम्मान समारोह 21 कोबीकानेर में सड़क दुर्घटना में तीन की मौतहेडलाइंस, देश : विदेश की खबरों पर एक नज़रबीकानेर : देशनोक में कार पर ट्रक पलटा, 6 की मौत
1637345619012 बीकानेर : धूणे हुए चेतन, सर्दी की दस्तक के साथ गरमाती राजनीति पर चर्चा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर में सर्दी की दस्तक के साथ ही धूणे चेतन हो गए है। आचार्य चौक, मोहता चौक, बारहगुवाड़ हर्षों का चौक, रतानी व्यासों में धूणे चेतन होने लगे है। बीकानेर में श्रीकपिल मुनि की तपोभूमि श्रीकोलायत में हर वर्ष लगने वाले मेले के साथ ही धूणे अलाव चेतन होने लगते है। जो होली तक चेतन रहते है। दरअसल ये धूणे देश ,दुनिया और बदलते समाज मे घटित होने वाली घटनाओं और सूचनाओ के आदान प्रदान का केंद्र भी रहे हैं। देर शाम परकोटे में रहने वाले लोगों की हथाई के केंद्र भी ये धूणे होते है। ना केवल यहां समाचारों व सूचनाओं का आदान प्रदान होता है बल्कि जीवन जीने की कला और जिंदगी में आने वाली समस्याओं तथा उससे उभरने के लिए किये जाने वाले उपायों के बारे में भी यहां चर्चा होती है। यहाँ राजा महाराजाओं तथा नामचीन व्यापारियों के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, मैर्केल, ट्रम्प, पुतिन के अलावा तालिबान, अफगानिस्तान के साथ ही राजस्थान, बीकानेर के नेताओं ओर बदलते राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा यहां होती है। देश के विभिन्न राज्यो में मिलने वाले व्यंजनों ओर बीकानेर की राबड़ी, कचोरी पकौड़ी पर भी खूब चर्चा होती है। धूणे में शामिल होने के लिए व्यक्ति को अपडेट रहना पड़ता है अन्यथा वह धूणे पर फ़िसड्डी साबित हो सकता है। खास बात यह कि विशेष ज्ञान या जानकारी रखने वाले को यहाँ चाव से सुना जाता है यहाँ बैठने वालों के लिए सबसे बड़ा लाभ यह है कि सर्दी से बचाव के साथ ही वह देश दुनिया और समाज से अपडेट रह सकता है।


Share This News