ताजा खबरे
IMG 20211103 181707 4 130 महिलाओं को बेचने का आरोपी गिरफ्तार Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, नई दिल्ली। 130 महिलाओं को बेचने के आरोप में गिरफ्तार। उत्तरी अफगानिस्तान के कुंदुज से मिली रिपोर्ट के मुताबिक सभी महिलाएं देश के उत्तरी हिस्से की रहने वाली थीं और आरोपी ने उनकी शादी ऐसे अमीर लोगों से कराने का वादा किया था जिसकी वजह से ये महिलाएं गरीबी से निकल सकेंगी. सभी महिलाएं अत्यधिक गरीब परिवारों की रहने वाली हैं।अफगानिस्तान के जावजान प्रांत के तालिबान के पुलिस प्रमुख दामुल्ला सिराज ने कहा कि संदिग्ध को उत्तरी इलाके से गिरफ्तार किया गया. सिराज ने मीडिया से कहा, “हम अभी भी जांच के शुरुआती चरण में हैं और अधिक विवरण जल्द ही सामने आएंगे.” जिस जिले से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है उसके पुलिस प्रमुख मुहम्मद सरदार मुबारेज ने कहा कि आरोपी बेहद गरीब महिलाओं को बहला-फुसलाकर बहुत अमीर लोगों से शादी कराने का वादा करता था. लेकिन वास्तव में वह इन महिलाओं को देश के दूसरे प्रांत में ले जाकर नियमित रूप से बेच देता था, जिसके बाद इन महिलाओं से जबरन काम कराया जाता था और यहां तक कि वेश्यावृत्ति भी की जाती थी. मुबारेज के मुताबिक आरोपी ने करीब 130 महिलाओं को इस तरह बेचा था। चार दशकों से अधिक समय से अफगानिस्तान गृहयुद्ध और आंतरिक अशांति से ग्रस्त है. अफगानिस्तान में वर्तमान में अत्यधिक गरीबी, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार और अपराध बहुत अधिक हैं।बच्चों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए काम कर रहे कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने अफगानिस्तान में मौजूदा संकट, खासकर लड़कियों और महिलाओं की दुर्दशा पर गहरी चिंता व्यक्त की है. मीडिया रिपोर्टों के हवाले से कहा था, “परिवारों को जीवित रहने के लिए अपने बच्चों को बेचने के लिए मजबूर है।


Share This News