Tp न्यूज। दिग्गज बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शनिवार को रात 11 बजे फिर से अखिल भारतीय आर्युर्विज्ञान संस्थान में भर्ती किया गया है। करीब दो सप्ताह पहले 31 अगस्त को गृह मंत्री को एम्स से डिस्चार्ज किया गया था. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, गिरिराज सिंह समेत अन्य नेताओं ने गृह मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. बता दें कि अमित शाह पिछले महीने कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने गृह मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।