


Thar पोस्ट, बीकानेर में बदमाशों के हौसले बुलंद है। अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। ताज़ा मामले के अनुसार मार्बल के व्यवसायी का रास्ता रोककर मारपीट करने और पैसे सहित कागजात छीन ले जाने की वारदात सामने आई है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में सादुल कॉलोनी निवासी अशोक कुमार पारीक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना चौपड़ा कटला रानी बाजार की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अपने मार्बल का शौरूम बंद करके घर जा रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग आए और उस पर लोहे के सरिये से वार किया। हमले मेें परिवादी के हाथ पर चोट लगी और नीचे गिर गया। मौके का फायदा उठाकर आरोपियों ने परिवादी की स्कूटी में बैग में रखे करीब दो-सवा दो लाख रूपए,बैंक के चैक,पासबुक आदि कागजात लेकर भाग गये। पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।



