ताजा खबरे
होली के माहौल में छूटे पटाखे, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने जीताबीकानेरी होली: फ़ागणिया फुटबॉल में खूब जमा रंगविधायक श्री जेठानंद व्यास ने किया पोस्टर का विमोचनजिला कलेक्टर श्रीमती वृष्णि ने चंग पर लगाई थाप, पुष्पों की होली खेल दी बधाईरेलवे श्रमिकों के हितों को लेकर संकल्पबद्ध है केंद्र सरकार: श्री मेघवालउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्तीखास खबर : एक नज़र, हेडलाइंस न्यूजहोली पर हल्की गर्मी का रहेगा असर, सर्दी का सीजन अंतिम चरण मेंबीकानेर : हनीट्रैप मामले में महिला गिरफ्तार, अन्य की तलाशजिला कलेक्टर ने मिशन सरहद संवाद के तहत गज्जेवाला में ग्रामीणों से किया संवाद **डूंगर कॉलेज में कार्यक्रम* अपनाघर आश्रम में पुष्प होली
IMG 20211103 181707 1 पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की युवक की हत्या Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, नई दिल्ली। देश मे समाजिक ताना-बाना तेजी से बदल रहा है। अपराध बढ़ रहे है। महिलाओं का हौसला भी बुलंद है। उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर में शादी के बाद ससुराल में रह रहे युवक की उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ हत्या कर कुए में फेंक दिया। मृतक युवक के भाई द्वारा पुलिस में तहरीर देकर हत्या किया जाने का आरोप लगाया । यह मामला जिले के औंग थाना क्षेत्र के अकबर खेड़ा गांव का है। उमा देवी से मृतक सिंकू लोधी की शादी चार साल पहले हुई थी|शादी के बाद से मृतक युवक सिंकू लोधी अपनी पत्नी के साथ ससुराल में रहने लगा इसी बीच मृतक की पत्नी उमा देवी का गांव के एक युवक राज कुमार पुत्र भूरे उर्फ राम शरण पासी से प्रेम प्रसंग हो गया। इसी बीच पत्नी को मृतक पति ने समझाने  का प्रयास किया लेकिन पत्नी नही मानी और 10 नवंबर की रात को सोते समय पत्नी ने डंडा से सिर पर वार कर बेहोश कर  दिया और प्रेमी राज कुमार पासी ने कुल्हाड़ी से कई वार कर हत्या कर दी और शव को गांव के बाहर एक कुँए में फेंक दिया। एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने बताया कि  दिलीप कुमार निवासी भोजपुर थाना विष्णुगढ़ जिला कन्नौज ने थाने पर सुचना दिया उसका भाई सिंकू जो अकबरखेड़ा थाना औंग में अपने ससुराल में रह रहा था , उसको कहीं मारकर छिपा दिया गया है इस सुचना पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर के पुलिस द्वारा छानबीन की गई तो पता चला की उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर मारकर जिसका पैर बंधा था जिसे कुँए में डाल दिया था , निशानदेही पर शव को बरामद करते हुए फोरेंसिक एविडेंस प्राप्त किया गया और दोनों लोगों को जेल भेजने की कार्यवाई की जा रही है।


Share This News