Thar पोस्ट, बीकानेर। फर्जी दस्तावेज पेश कर नौकरी हासिल करने वाली शिक्षिका को राजनगर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। राजनगर थाने में 28 अप्रैल 2021 को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोडारड़ा का खेड़ा आगरिया आमेट की शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने के आरोप में हनुमानगढ़ से आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार किया गया। शिक्षिका के खिलाफ 2018 शिक्षक भर्ती में फर्जी दस्तावेज पेश कर नौकरी करने के आरोप पर जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक राजसमंद ने प्रकरण दर्ज करवाया था।
थानाधिकारी डॉ. हनवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि हनुमानगढ़ निवासी अध्यापिका इंद्रा खुंगर को फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी प्राप्त करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। शिक्षा विभाग के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में हनुमानगढ़ से गिरफ्तार किया। शिक्षिका की नौकरी पेटे तनख्वाह प्राप्त करने की एवज में 2 लाख रुपए की रिकवरी की गई। शिक्षिका पिछले डेढ़ साल से फरार चल रही थी। शिक्षिका के बीए फाइनल हनुमानगढ़ कॉलेज से करने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम के एएसआई कालुराम, कांस्टेबल विरेंद्र और निर्मला ने दबिश देकर गिरफ्तार किया। शिक्षिका के खिलाफ 28 अप्रैल 2021 को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सोहनलाल रेगर ने लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि आमेट उपखंड के आगरिया ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोडारडा का खेडा में हनुमानगढ़ निवासी इंद्रा खुंगर शिक्षिका पर नियुक्त थी। शिक्षिका इंद्रा ने 31 जुलाई 2018 को जारी विज्ञापन राजस्थान प्राथमिक एंव उच्च प्राथमिक विद्यालय भर्ती 2018 गैर अनुसुचित क्षेत्र विषय सामाजिक विज्ञान के लिए राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय पातुसरी झुंझुनु में जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्राशि झुंझुनू के पास प्रस्तुत डिग्री और प्रमाण पत्रों की जांच कराई। सीएमजे युनिर्वसिटी मेघालय से जारी स्नातक की तीनों वर्षों की अंक तालिकाएं फर्जी पाए जाने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा झुंझुनूं के आदेश पर 23 अक्टूबर 2019 को शिक्षिका इंद्रा खुंगर को राज्य सेवा से हटा दिया गया।