Thar post, बीकानेर। सामाजिक कार्य क्षेत्र की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा दीपावली पर संस्कृति को जीवंत रखने के प्रयास में एक अखिल भारतीय स्तरीय “रूप-सुंदरी 2021 प्रतियोगिता का आयोजन किया गय।फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक “मैया” ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महिलाओं ने बड़े उत्साह से भागीदारी निभाई और
लाइक के आधार पर बीकानेर की श्रीमती प्रिया शर्मा को रूपसुन्दरी 2021 का खिताब प्रदान किया गया |
फर्स्ट रनरअप पर छत्तीसगढ़ की लता शर्मा और सेकंड रनर अप पर झारखंड की सुनीता मिश्रा रही। समारोह आयोजित करके इन तीनो को पुरस्कृत किया जाएगा।
स्वीकृत पेंशनर्स का होगा वार्षिक भौतिक सत्यापन
बीकानेर। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 30 सितंबर 2021 तक स्वीकृत पेंशनर्स का नवंबर व दिसंबर माह में वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जाना है।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि पेंशनर्स को ई-मित्र कियोस्क अथवा संबंधित पेंशन स्वीकृत कर्ता अधिकारी के माध्यम से भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य है। इकत्तीस दिसम्बर तक सत्यापन नहीं करवाए जाने की स्थिति में जनवरी 2022 से सामाजिक सुरक्षा पेंशन का नियमित भुगतान नहीं हो पाएगा। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कार्मिकों को वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए निर्देशित करने तथा विभिन्न स्तरों पर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने करते हुए निर्धारित समयावधि में यह कार्य सम्पन्न करने के निर्देश दिए हैं।