Thar पोस्ट, बीकानेर । गौपास्टमी औऱ आंवला नवमी के सुभ अवसर पर श्री धनिनाथ गिरी मठ में श्री सोमेश्वरानंद गिरी जी महाराज के निर्वाण अवसर पर आयोजित स्मरण व श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम में गौ माता के गोबर से बने – गो काष्ट से दाह संस्कार करने की अपील का पोस्टर भेंट का लोकार्पण राज गुरु श्री विशोकनन्द जी महाराज औऱ शिबबाड़ी के महंत अधिस्ठाता श्री स्वामी विमर्शानंद जी महाराज के कर कमलों से समाज सेवी संस्था ‘वन्दे मातरम मंच’ के श्री विजय जी कोचर साथियों के बीच हुआ । इस अवसर पर महाराज जी ने कहा कि गाय के उपलों से दाह संस्कार करने से वायु प्रदूषण कम होता है इस कोरोना काल मे गोबर से दाह संस्कार करना प्रकृति एवं आध्यात्मिक संस्कार है इससे पशू पालन बढ़ेगा ओर लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा । उपलों (गो कास्ट) से संस्कार करने के विभिन्न फायदे है , गौ धन मित्र के महेंद्र जोशी ने महाराज जी को गोबर से निर्मित हवन कुण्ड , धूप भेंट की औऱ साथ में वन्दे मातरम मंच का आभार जताया जिन्होंने इस नेक कार्य में उनका बढ़ चढ़ कर साथ दिया है । कार्यक्रम में किशोर बाठिया अशोक पडिहार देवेन्द्र बोथरा सहित बीकानेर समाज के अनेक गण्यमान्य लोग इस कार्यक्रम में सामिल हुए ।
Thar पोस्ट, बीकानेर। फ्लोरल हॉस्पिटल की ओर से 14 नवम्बर रविवार को शिव वैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल में निशुल्क हड्डी चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन होगा। हॉस्पिटल के डॉ पंकज मोहता ने बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक हड्डियों की जांच, परामर्श व इलाज करेंगे। घुटनों ,गठिया व कमर दर्द के लिए विशेष जांच की जाएगी। इस शिविर में डा. पंकज मोहता व ओमप्रकाश संगेलिया अपनी सेवाएं देंगे। इस अवसर पर खून की जांच, एक्सरे की सुविधा एक्सरे की सॉफ्टकॉपी, घुटने के दर्द के मरीजों की पीआरपी थेरेपी आदि की सुविधा निशुल्क रहेगी। कमर दर्द, गठिया, सायटिका, कोहनी, हाथ-पैर समेत हड्डी रोग से सम्बंधित जानकारी भी दी जाएगी। कमर दर्द के मरीजों को नर्व रूट ब्लॉॅक इंजेक्शन भी निशुल्क लगाया जाएगाl
शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। इस शिविर का लाभ उठाने के लिए 13 नोवेम्बर तक पंजीयन करवाया जा सकता है। शिविर के लिए कुल 100 मरीजों का ही पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन का समय सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। पंजीयन के लिए9461473156,7976728550 से सम्पर्क किया जा सकता है।