ताजा खबरे
बीकानेर में 5 लाख रुपये का कपड़ा चोरीश्याम सुंदर को पीएच.डीनागौरी तेलियान समाज का सामूहिक विवाह कलकेसरी सिंह बारहठ का त्याग, बलिदान युवाओं के लिए प्रेरक – प्रोफेसर डॉ. बिनानीभाजपा नेताओ ने आतिशबाजी कर जश्न मनायाबीकानेर राजपरिवार विवाद में न्यायाधीश, बीकानेर द्वारा मौका कमिश्नर की नियुक्तिबीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगे
IMG 20211110 195023 रंगा की कविताएं प्रकृति के नये संदर्भ-नवबोध रचती है Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। प्रभा खेतान फाउंडेशन और ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन की ओर से कल शाम को ऑनलाइन आखर पोथी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री सीमेंट के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम में युवा साहित्यकार पुनीत रंगा की पुस्तक ‘लागी किण री नजर’ का लोकार्पण और साहित्यिक चर्चा हुई।
पुस्तक की समीक्षा करते हुए डॉ. मदन गोपाल लढ़ा ने कहा कि इनकी कविताएं प्रकृति से जोड़ने वाली हैं। तकनीक के इस जमाने में यदि कोई युवा आखर के दर्पण में कुदरत की छटा को देखने के लिए प्रयास करता है तो इसकी प्रशंसा स्वाभाविक है। वृक्ष के पत्ते से शुरू होकर कवि की यात्रा पुष्प, पेड़, पक्षी, रेत, बादल, धरती नदी, समुद्र, धोरे, बरसात, बसंत, गर्मी, सर्दी को समेटते हुए जब मरूस्थल की वनस्पति तक पहुंचती है तो अनेक बिम्बों से कविता को समृद्ध कर देती है। किण विध, कियां सोधूं, अेक ठावौ मारग, उळझाड़ा रै जंगल, पज्यौ थकौ, अेक मारग भूल्यै, मारगी दांई इन कविताओं को पढ़ते हुए लगता है कि कवि रास्ते से अनजाण नहीं है। आने वाले समय में कवि इस मार्ग की लंबी यात्रा करेंगे और अपनी रचनाओं के माध्यम से कविता में अपनी अलग पहचान बनाएंगे।
कवि पुनीत कुमार रंगा ने कहा कि प्रकृति पर कविता लिखने का मन किया तो लगा कि यह निर्णय सही है। मायड़ भाषा राजस्थानी में लेखन मुझे एक नई ऊर्जा देता है। आज के वैश्विक संदर्भ में देखा जाए तो मनुष्य प्रकृति का असीमित दोहन कर रहा है। ज्ञान-विज्ञान के माध्यम से आपसी होड़ के कारण उससे छेड़छाड़ कर रहा है। लेखक रंगा ने अपनी अनेक कविताएं भी सुनाई।
प्रारंभ में प्रस्तावना पढ़ते हुए हरिचरण अहरवाल ने कहा कि बात को अपनी भाषा में कहने पर उसकी मिठास बढ़ जाती है। राजस्थान में चंद्रसिंह बिरकाली, उमरदान, महाराजा मानसिंह आदि ने प्रकृति पर लेखन किया है। चंद्रसिंह बिरकाली की ‘बादळी’ कालजयी रचना है। वैश्विक परिवेश में देखा जाए तो प्रकृति के प्रति संवेदना व्यक्त करने और उसके पास जाने की जरूरत है। कवि रंगा ने प्रकृति और मनुष्य के बीच सेतु बांधने की कोशिश की है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ओमप्रकाश भाटिया ने कहा कि यह कविताएं प्रकृति की है। इन कविताओं में जंगल भी है और समुद्र है, तो रेत के धोरे भी हैं। इस बीच कहीं रेत मिलती है तो कहीं पक्षी भी मिलते है और खुशबूदार फूल भी। हमारे प्राकृतिक परिवेश को लगी नजर चिंता की बात है। व्यक्ति की बजाय प्रवृति और प्रकृति पर लिखी रचना ही कालजयी हो सकती है। संवेदना और करूणा के प्रति कविता हो सकती है। कवि रंगा की कविताओं में लय है और आंचलिकता से जुड़ाव भी है। आजकल तो गद्य में भी लय की मांग है। आंचलिकता से जुड़ा हुआ लेख ही सफल हो सकता है और कालजयी कृतियों की रचना कर सकता है।
ग्रासरूट मीडिया के प्रमोद शर्मा ने आखर पोथी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कोरोना के इस कार्यक्रम को एक वर्ष पूरा हो गया है। राजस्थान के सभी क्षेत्रों से लोग इसमे शामिल होते हैं और अपनी भाषा को सरलता से समझते है। कवि पुनीत रंगा को उनके लेखन की बधाई देते हुए शर्मा ने कहा कि संवेदना के बिना अच्छी कला और साहित्य का सृजन नहीं हो सकता है। कवि रंगा ने कम आयु में ही प्रकृति के प्रति संवेदनशील लेखन किया है जो राजस्थानी के लिए खुशी की बात है। अंत में आखर के प्रमोद शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 


Share This News