Thar पोस्ट, जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार रात दिल्ली पहुंच गए हैं। गहलोत जोधपुर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ चार्टर्ड विमान से राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हुए थे।
मुख्यमंत्री भवन के सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गहलोत के दो दिन वहां ठहरने की संभावना है। हालांकि, गहलोत के दिल्ली में कार्यक्रम की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बुधवार को गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलने की संभावना है।इस दौरान राज्य मंत्रिमंडल विस्तार, राजनीतिक नियुक्तियां और विधानसभा उपचुनाव
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
में पार्टी की जीत सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। कांग्रेस नेतृत्व मुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस प्रमुख के साथ बैठकों के दौरान राजस्थान में आसन्न कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों के लिए नामों को अंतिम रूप दे सकता है। गहलोत मंगलवार को अपने गृहनगर जोधपुर में थे जहां उन्होंने प्रशासन शहर/गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन किया और जन समस्याएं भी सुनीं। बाद में वह अपनी बहन के अलावा परिवार के अन्य लोगों से मिलने गए।