ताजा खबरे
IMG 20211109 211038 3 कोरोना के साथ अब बर्ड फ्लू की मार, ये देश सर्वाधिक प्रभावित Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, नई दिल्ली। कोरोना की मार झेल रहे देशों को अब अन्य मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। बर्ड फ्लू का ये प्रकोप ऐसे समय पर सामने आया है, जब ब्रिटेन (Britain) ने राष्ट्रव्यापी एवियन इंफ्लुएंजा प्रीवेंशन जोन (Avian Influenza Prevention Zone) घोषित किया है। इसके तहत फॉर्म और पक्षियों की देखरेख करने वाले लोगों को बायोसिक्योरिटी प्रतिबंधों को कड़ा करने को कहा गया है। इससे पहले, H5N1 स्ट्रेन की पुष्टि उत्तरी वेल्स (Wales) एक व्यक्ति के घर में रखीं मुर्गियों में हुई थी। वहीं, पूर्वी स्काटलैंड (Scotland) में बाड़े में रखी गईं मुर्गियों और मध्य इंग्लैंड (central England) के एक पक्षी बचाव केंद्र में भी H5N1 स्ट्रेन की पुष्टि की गई थी।

पोलैंड में भी प्रकोप

विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (OIE) ने सोमवार को कहा कि पोलैंड ने पोल्ट्री फार्मों में अत्यधिक रोगजनक H5N1 बर्ड फ्लू के कई प्रकोपों ​​​​की सूचना दी है, जिसमें लगभग 650,000 पक्षियों के झुंड हैं।

बर्ड फ्लू (Bird Flu) का वायरस पिछले कुछ हफ्तों से यूरोप (Europe) भर में फैल रहा है। फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड और डेनमार्क में भी बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। फ्रांस के अधिकारियों ने बर्ड फ्लू के ताजा प्रकोप के बीच सभी बाहरी पोल्ट्री फार्मों को जानवरों को घर के अंदर आश्रय देने का आदेश दिया है। संक्रमित और प्रवासी पक्षियों के संपर्क से बचने के लिए किसानों को इस सर्दी में जाल लगाने और अपने पोल्ट्री को सीमित रखने के लिए कहा गया है। देश के कृषि मंत्रालय ने बताया कि अगस्त की शुरुआत के बाद से अब तक एवियन इंफ्लूएंजा के 130 मामले सामने आ चुके हैं।


Share This News