ताजा खबरे
IMG 20211109 093047 बीकानेर में इसलिए पहुंचे ग्रेट खली ! Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट खाजूवाला। विश्व मे भारत का डंका बजाने वाले ग्रेट खली सोमवार को बीकानेर के खाजूवाला में आये। यहां अपने स्वागत को देखकर खली न सिर्फ रोमांचित हुए बल्कि लोगों के साथ जमकर सेल्फी भी खिंचवाई। खली ने कहा कि गांवों में आज भी लोग पहलवानी के प्रति जागरुक है, ये सुखद है। एक सोलर कंपनी के लांचिंग कार्यक्रम में खली तय समय से विलंब से आए। उन्हें देखने के लिए खाजूवाला के साथ ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। खली के विलंब के बाद भी फेन्स उनका इंतजार करते रहे। जैसे ही खली पहुंचे, फेन्स ने घेर लिया। यहां पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने खली को घेरे में ले लिया। बाद में खली ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। औपचारिक कार्यक्रम के बाद खली अपने फेन्स के बीच पहुंच गए। जहां उन्होंने जमकर सेल्फी ली। इस दौरान खली ने किसी को निराश नहीं किया। खली ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि इतने छोटे गांव में इतनी बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने के लिए आए। उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद दिया कि गांवों तक फैले उनके फेन्स से मिलने का अवसर दिया।


Share This News