ताजा खबरे
IMG 20211108 205658 1 उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी बीकानेर के चार दिवसीय दौरे पर*एफेरेसिस मशीन खरीद के लिए 30 लाख रुपये स्वीकृत* Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी सोमवार सांय 4 बजे जयपुर से रवाना होकर रात्रि 10 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। श्री भाटी रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे।
मंगलवार को प्रातः 10 बजे बीकानेर की ग्राम पंचायत लालमदेसर, दोपहर 12:30 बजे कोलायत की ग्राम पंचायत नोखड़ा और सायं 4 बजे बज्जू की ग्राम पंचायत मोडायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण करेंगे। रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री बुधवार को प्रातः 10 बजे कोलायत के टोकला ग्राम पंचायत तथा दोपहर 1 बजे बज्जू की ग्राम पंचायत फूलासर बड़ा में प्रशासन गांव के संग अभियान का अवलोकन करेंगे। साथ ही फूलासर बड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय भवन एवं मल्टीपरपज हॉल का लोकार्पण व उप स्वास्थ्य केंद्र फूलासर बड़ा में 3 किलो वाट का सोलर प्लांट व मरम्मत कार्य तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित कक्षा कक्षों के लोकार्पण करेंगे। रात्रि विश्राम आईजीएनपी रेस्ट हाउस आरडी 931 बज्जू में करेंगे।
गुरुवार को उच्च शिक्षा मंत्री प्रातः 10:30 बजे ग्राम पंचायत फूलासर छोटा तथा दोपहर 1:00 बजे रावनेरी में प्रशासन गांव के संग अभियान का निरीक्षण करेंगे। सायं 6:30 बजे बीकानेर के लिए रवाना होंगे। रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे।

*एफेरेसिस मशीन खरीद के लिए 30 लाख रुपये स्वीकृत*
*जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश*
बीकानेर। जिला कलक्टर एवं जिला खनिज फाउण्डेशन कोष (डीएमएफटी) के अध्यक्ष नमित मेहता ने पीबीएम अस्पताल में एफेरेसिस मशीन की खरीद के लिए 30 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
जिला कलक्टर ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित मरीजों के इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल के प्रस्ताव के मद्देनजर एफेरेसिस मशीन विद एसेसरीज खरीद के लिए यह स्वीकृति दी गई है। उन्होंने दो महीनों में नियमानुसार प्रक्रिया के तहत एफेरेसिस मशीन की खरीद करने तथा कार्य सम्पादन के 15 दिन में उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।


Share This News