Thar पोस्ट जयपुर/बीकानेर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बीकानेर जिले में डेंगू रोग के नियंत्रण एवं इससे पीड़ित मरीजों के उपचार के सम्बंध में जिला प्रशासन, पीबीएम चिकित्सालय, नगर निगम एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। डॉ. कल्ला ने सोमवार को जयपुर से दूरभाष पर जिला कलक्टर श्री नमित मेहता, नगर निगम के आयुक्त श्री पंकज शर्मा, पीबीएम के अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ. पी. चाहर से दूरभाष पर वार्ता कर बीकानेर शहरी क्षेत्र में डेंगू की स्थिति के बारे में फीडबैक लिया और इसकी रोकथाम के लिए फोगिंग, मरीजों के उपचार के लिए ‘प्लेटलेट्स सैपरेटर मशीनों’ आदि के बारे में आवश्यक निर्देश दिए।
डॉ. कल्ला ने जिला कलक्टर को सूरसागर और चांदमल जी का बाग सहित बीकानेर पूर्व एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों के वार्डों एवं मोहल्लों में जहां पानी इकट्ठा होने की समस्या है, वहां डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए प्रभावी कदम उठाने और डेंगू से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए अतिरिक्त ‘प्लेटलेट्स सैपरेटर मशीन’ क्रय करने के निर्देश दिए। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री को जिला कलक्टर ने अवगत कराया कि डीएमएफटी फंड से एक नई सैपरेटर मशीन खरीदने के आदेश जारी किए गए हैं।
जलदाय मंत्री को सीएमएचओ डॉ. चाहर ने जानकारी दी कि बीकानेर शहरी क्षेत्र में दो सैपरेटर मशीन पहले से काम आ रही है, इसके अलावा कोठारी अस्पताल में भी एक सैपरेटर मशीन उपलब्ध है, जिसका भी उपयोग किया जा रहा है। डॉ. कल्ला ने उनको मरीजों के उपचार के लिए सभी चिकित्सालयों में दवाओं सहित परामर्श एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।
डॉ. कल्ला ने नगर निगम के आयुक्त को निर्देश दिए कि बीकानेर शहर सहित जिले के जिन क्षेत्रों में डेंगू का प्रसार ज्यादा है, वहां फोगिंग की नियमित और समयबद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जो फोगिंग मशीनें खराब हैं, उनको रिप्लेस किया जाए ताकि प्रभावित इलाकों में फोगिंग करते हुए लोगों को राहत दी जा सके।
Thar पोस्ट। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, उद्योग संघ के विद्युतीय सलाहकार एम.एस. फगेरिया ने बीकेईएसएल कंपनी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा जमा सिक्योरिटी पर ब्याज में देरी से भुगतान की व्यवस्था सुधरवाने बाबत पत्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला को भिजवाया | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकेईएसएल कंपनी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की जमा सिक्योरिटी पर उपभोक्ता को मिलने वाले ब्याज को देने में अनावश्यक देरी की जा रही है जबकि जोधपुर डिस्कोम द्वारा सिक्योरटी का ब्याज विगत 2015-16-17 में माह फरवरी में ही भुगतान कर दिया जाता था लेकिन जबसे वर्ष 2017 के मई माह से बीकानेर के विद्युत विभाग को बीकेईएसएल कंपनी को सौंपा गया था तबसे वर्ष 2018 को यह सिक्योरिटी माह जुलाई में व 2019 व 2020 को यह सिक्योरिटी अक्टूबर माह में उपभोक्ता को दी गई लेकिन इस वर्ष कंपनी द्वारा नवंबर माह में भी जमा सिक्योरिटी राशि पर ब्याज नहीं दिया गया है जो कि न्यायोचित नहीं है | बीकेईएसएल द्वारा समय पर सिक्योरिटी का ब्याज बिलों में समायोजित नहीं किया जा रहा है और कोरोना महामारी के कारण उद्योग व व्यापार की स्थिति पहले से ही चिंताजनक बनी हुई है | ऐसे में कंपनी को इस व्यवस्था में सुधार करना अति आवश्यक है ताकि उपभोक्ता को अपने हक का पैसा समय पर मिल जाए और आमजन का कंपनी पर विश्वास कायम रह सके |