Thar पोस्ट, बीकानेर। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग बीकानेर ने अपील जारी की है। आम जन से निवेदन है कि कृपया भयभीत न हो। डेंगू समान्यतया आम बुखार की तरह ज्यादातर लोगों में 3 से 7 दिन में स्वत ठीक हो जाता है।
डेंगू की कोई विशेष दवा नही है, ये वायरल फीवर है।बुखार
सिर दर्द
जी घबराना
बदन दर्द सामान्य लक्षण है।ये मछर के काटने से होता है। पहले ही दिन खून जांच करवाने का कोई फायदा नही है।डेंगू की जांच करवाने का कोई ज्यादा मतलब भी नही है, वर्तमान परिस्थितियो में हर बुखार को डेंगू मानकर ही चले, यदि कोई और लक्षण नही है।
डेंगू की जांच करवाने पर अनावश्यक आर्थिक भार बढ़ता है, समय खराब होता है।जांच पॉजिटिव आये तो भी दवा तो पेरासिटामोल ही देनी है। और नेगेटिव आये तब भी। बकरी का दूध
पपते के पत्ते
कीवी और कई चीजें जो लोग महँगे दामो पर या परेशान होकर ला रहे है उनका कोई वैज्ञानिक आधार नही है, उसके लिए परेशान होने की जरूरत नही है।बुखार आने के अगले 7 दिन तक प्लेटलेट्स कम हो सकते है।पहली प्लेटलेट की जांच 4 दिन से पहले करवाने का कोई ज्यादा फायदा नही है।
48 घन्टे से पहले दुबारा प्लेटलेट करवाने का कोई विशेष फायदा नही है।2 रिपोर्ट्स में प्लेटलेट की संख्या में 10000 या 20000 का फर्क आ सकता है
चूंकि प्लेटलेट लाखो में होती है 10000 या 20000 से फर्क नही पड़ता लेकिन जब ये कम होती है तो इतना फर्क चिंता में डाल देता है।जिनको पेट दर्द ज्यादा है
उल्टियां हो रही है
पेट मे सूजन है
मुंह से खाने पीने में असमर्थ है
प्लेटलेट 50000 से भी कम है
उसे भर्ती होना चाइये।अगर उल्टी पेशाब नाक से खून आ रहा है या त्वचा के नीचे खून जमने की समस्या है तो गम्भीर स्थिति हो सकती है
तुरंत भर्ती होवे।
बिना डॉक्टर की सलाह के घर पर ड्रिप न लगवाए ये नुकसान भी कर सकती है।बिना डाक्टरी सलाह के दिन में 2 बार या हर रोज प्लेटलेट टेस्ट न करवाये इस से सिर्फ पैनिक होता है, आर्थिक भार पड़ता है और सबसे ज्यादा सिस्टम पर लोड पड़ता है जिस कारण अति जरूरत वाले लोगो के टेस्ट में विलंब होता है।
5 से 7 दिन बाद प्लेटलेट बढ़ने शुरू होंजाते है और व्यक्ति ठीक हो जाता है।परेशान न हो, धैर्य रखें, गंभीर लक्षणों की पहचान कर तुरंत इलाज लेवे। हाइड्रेशन मेन्टेन रखें dr की देख रेख में ड्रिप लगवा सकते है।मछरों को मारे यही समस्या का कारण हैघर मे जमा पानी को हर 7 दिन में खाली कर या दवा डाले।
मछर मारने वाले बैट
स्प्रे अगरबत्ती फ़ास्ट कार्ड आदि का प्रयोग करे।जो पानी ज्यादा दिन तक रहेगा उसमे गंबूझिया मछली डाले।
रसायनों का प्रयोग कम करे।
जनहित में जारी।