Thar पोस्ट।।जयपुर/बीकानेर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने ज्योति पर्व दीपावली पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
डॉ. कल्ला ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि दीपावली का ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से बड़ा महत्व है। हम उपनिषदों की उक्ति ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ के माध्यम से अंधकार को मिटाकर जीवन को प्रकाश के पथ पर ले जाने की प्रार्थना करते हैं। दीपों का यह त्यौहार अंधकार पर प्रकाश की विजय का ही प्रतीक है।
जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हम दीपोत्सव पर खुशी और उल्लास के क्षणों के बीच गरीब, वंचित और कमजोर तबके के लोगोें की मदद के लिए हाथ बढ़ाकर सही मायने में अपने जीवन के उजले पक्ष से साक्षात कर सकते हैं। उन्होंने इस अवसर पर मां लक्ष्मी से सभी के जीवन में खुशहाली, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की है।
*उच्च शिक्षामंत्री गुरूवार व शुक्रवार को रहेंगे बीकानेर में*उच्च शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को रखा दीपावली स्नेह मिलन*
Thar पोस्ट बीकानेर। उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी गुरूवार को कोलायत विधानसभा क्षेत्र में और बीकानेर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करंेगे और रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री शुक्रवार को सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित 5-डी 42, विधायक सेवा केन्द्र में दीपावली पर्व के उपलक्ष में स्नेह मिलन करेंगे और शाम 4.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
हस्तकला को जमकर सराहा कलक्टर मेहता ने*
Thar पोस्ट। माता पिता के संस्कार ही बच्चों को हुनरवान बनाते हैं ये शब्द जिला कलेक्टर मेहता ने बच्चों द्वारा अपने हाथों से बनाई दीपावली सामग्री को देखते हुए कहे । बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचिसिया ने बताया कि संघ के कार्यकारिणी सदस्य पवन चांडक के बच्चों पूर्वा चांडक, प्रीति चांडक, पूजा चांडक, अनुज चांडक ने अपने हाथों से बनाए पूजा की थाली, गौतम बुद्ध, बंधनवार कलक्टर नमित मेहता को भेंट की । जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बच्चों की हस्तशिप से बनाई इन चीजों की सराहना की और बताया कि हर बच्चे में कहीं ना कहीं एक ऐसा हुनर छुपा होता है जिसे हमें तराशने की जरूरत होती है ।