Thar पोस्ट, जोधपुर। जोधपुर के एक युवक का कराची की लड़की से ऑनलाइन निकाह हुआ। दोनों 11 साल से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों के परिवार शादी के लिए मान भी गए, लेकिन वीजा नहीं मिलने की वजह से शादी अटकी हुई थी। वीजा न मिलने के कारण दोनों परिवारों के लिए भारत या पाकिस्तान आना-जाना नहीं हो पाया। ऐसे में 11 साल के लंबे इंतजार के बाद दोनों ने फिलहाल ऑनलाइन ही सही इस उम्मीद में एक-दूसरे का हाथ थाम लिया कि आज नहीं तो कल वीजा मिल ही जाएगा।जोधपुर के युवक मोहम्मद हारिश की 11 साल पहले पाकिस्तान के कराची में रहने वाली उसरा साबिर से पहचान हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों परिवारों ने मिलकर आपस में रिश्ता भी तय कर दिया, लेकिन इनकी शादी में वीजा आड़े आ गया।
हारिश ने बताया कि उनका और उसरा का परिवार लगातार वीजा हासिल करने का प्रयास करता रहा, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से वीजा नहीं मिल पाया। ऐसे में हमने और इंतजार करने के बजाय निकाह करने का फैसला किया। इसके बाद तय किया गया कि दोनों फिलहाल ऑनलाइन निकाह कर लेंगे। इसके बाद जब भी संभव होगा वीजा लेकर दुल्हन उसरा भारत आ जाएगी। हारिश जोधपुर में अकाउंटेंट है। वहीं उसरा कराची में अपनी पढ़ाई पूरी कर चुकी है