Thar post, बीकानेर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान रविवार को विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्मिकों ने राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने की शपथ ली। संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में कार्मिकों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता को बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें इसके प्रति सचेत रहना चाहिए। इस दौरान अतिरिक्त निजी सचिव रतन सिंह निर्वाण, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी चेतन आचार्य आदि मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर कार्यालय में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने शपथ दिलाई। उन्होंने सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला कलेक्टर के अतिरिक्त निजी सचिव आशानंद कल्ला, नवल सिंह, महावीर स्वामी, धर्मेंद्र बोहरा, मनीष जोशी , हितेश श्रीमाली सहित कलेक्ट्रेट के कर्मचारी मौजूद रहे। इसी प्रकार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने जिला परिषद कार्यालय के कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता बनाए रखने की शपथ दिलाई।