ताजा खबरे
IMG 20211030 095344 पीबीएम : ट्रोमा सेन्टर में 1 नवम्बर को रक्तदान शिविर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट,बीकानेर। चुन्नीलाल सोमानी राजकीय ट्रोमा सेन्टर, पीबीएम चिकित्सालय में 1 नवम्बर को सुबह 11 बजे ट्रोमा रिलिफ सोसायटी एवं इनलैण्ड सोमानी फाउण्डेशन के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण एवं सेवा समर्पण समारोह आयोजित होगा।
इनलेण्ड सोमानी फाउडेशन के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोमानी ने बताया कि इस समारोह में इनलैण्ड सोमानी फाउडेशन के परिवार द्वारा जो कि देश-विदेशों में प्रवासी सदस्य रक्तदान व वृक्षरोपण में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर नमित मेहता, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश आर्य, अधीक्षक पीबीएम डॉ. परमेन्द्र सिरोही और सचिव ट्रोमा रिलिफ सोसायटी के सचिव एस.के. बेरी (आर्किटेक्ट ) को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

 

शनिवार-रविवार को खुले रहेंगे कोष-उपकोष कार्यालय
 
बीकानेर, 29 अक्टूबर। शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन कोष कार्यालय और उप कोष कार्यालय खुले रहेंगे तथा वेतन व बोनस बिल पारित करने का कार्य सम्पादित करेंगे।
जिला कोषाधिकारी गौरी शंकर रांकावत ने बताया कि पूर्व में अक्टूबर माह के वेतन बिल 28 प्रतिशत डी.ए. से बनकर कोष कार्यालय में प्राप्त हुए थे व पारित किए गए, लेकिन राज्य सरकार द्वारा 31 प्रतिशत डी.ए. सहित भुगतान के निर्देशों के क्रम में सिस्टम में बिल रिवर्ट हो गए।
इसके मद्देनजर कार्मिकों को अक्टूबर का वेतन व बोनस दीपावली पूर्व मिल सके, इसके लिए 30 और 31 अक्टूबर को कोष कार्यालय के सभी कार्मिक कार्यालय में उपस्थित रहकर बिल पारित करने का कार्य संपादित करवाए जाएंगे। सभी उपकोष कार्यालय भी दोनों दिन में खुले रखे जाकर वेतन बिल व बोनस पारित करने का कार्य संपादित करेंगे। आरपीएमएफ/आरजीएचएस शाखा / एलटीए / उपकोष पेंशन / पीडी शाखा के कार्मिक भी कार्यालय में उपस्थित रहकर बकाया कार्य संपादित करेंगे।

Share This News