ताजा खबरे
IMG 20211029 171436 2 दीपावली पर विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश जारी * तैनात रहेगी फायर ब्रिगेड* * मारवाड़ सेवा समिति की दो दिवसीय हैल्पलाइन 3-4 को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर।  दीपावली के पंच उत्सव के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता द्वारा जारी निर्देशानुसार दीपावली के अवसर पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात की विशेष व्यवस्था के लिए जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर कार्यवाही करेंगे। इसी दौरान रेलवे फाटक अधिक समय तक बंद नहीं रहे इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के लिए अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक उत्तर  पश्चिम रेलवे को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है । सार्वजनिक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता आयुक्त नगर निगम और नगर विकास न्यास सचिव को प्रमुख सड़कों और मार्गों के गड्ढों की मरम्मत करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने त्योहार के दौरान संपूर्ण जिले और शहर में बिजली की आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए अधीक्षण अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और डीएलसीओ को निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार त्यौहार के दौरान एंबुलेंस और डाॅक्टरों की टीम के गठन के लिए अधीक्षक पीबीएम अस्पताल को तैयारी रखने और बर्न यूनिट लगाने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं।
खाद्य सामग्री की शुद्धता की जांच करवाने के लिए सीएमएचओ बीकानेर और खाद्य निरीक्षक बीकानेर को राउंड द क्लोक ड्यूटी लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। आयुक्त नगर निगम और नगर विकास न्यास सचिव को त्यौहार के दौरान समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने, रोड लाइट चालू करवाने से अतिक्रमण हटवाने और आवारा पशुओं को पकड़ने की व्यवस्था और फायर ब्रिगेड व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं । इसी प्रकार जिला रसद अधिकारी बीकानेर को आवश्यक वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाने और गुणवत्ता बनाए रखने का सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

*विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेगी फायर ब्रिगेड*

शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फायर ब्रिगेड को अलग-अलग स्थानों पर खड़े करने की व्यवस्था की गई है जिससे किसी भी आपात स्थिति में उनकी सेवाएं ली जा सके । जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जारी निर्देशानुसार इसके लिए नगर निगम आयुक्त में कार्यालय द्वारा कोटगेट पुलिस थाना, नया शहर पुलिस थाना, पुलिस नियंत्रण कक्ष और कोतवाली पुलिस थाना में फायर ब्रिगेड खड़ी की जाएंगी।
इसी प्रकार उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा बीकानेर द्वारा पुलिस थाना सदर में एक फायर ब्रिगेड उपस्थित रहेगी तथा अधीक्षक पीबीएम अस्पताल में एक एंबुलेंस डॉक्टर की टीम के साथ तैयार रहने की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। फायर ब्रिगेड सही हालत में 2 नवंबर से संबंधित स्थानों और थानों में आवश्यक रूप से खड़ी रहेगी।

*मारवाड़ सेवा समिति की दो दिवसीय हैल्पलाइन 3-4 को*

Thar पोस्ट बीकानेर।। मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा दीपावली के अवसर पर दो दिवसीय हैल्पलाइन पीबीएम ट्रोमा सेंटर में प्रारम्भ की जाएगी। संस्था के महासचिव हरि सिंह राजपुरोहित ने बताया कि संस्थान द्वारा हर साल दीपावली के अवसर पर हैल्पलाइन सेवा चलाई जाती है। इस बार यह सेवा 3 और 4 नवंबर को यह अनवरत चलाई जाएगी। समिति अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि इस दौरान कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसकी रूपरेखा के संबंध में शुक्रवार को चर्चा की गई। इस दौरान ट्रोमा सेंटर प्रभारी डाॅ. एलके कपिल, नर्सिंग इंचार्ज जगदीश कालवा, कालू पांडे, बनवारी लाल रामावत, इमदाद अली, हरि सिंह पंवार, खेताराम और लक्की आदि मौजूद रहे।

—–


Share This News