Thar पोस्ट, बीकानेर। उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। आपसी विवाद को छोड़ेंगे तभी गांव का पूर्ण रूप से विकास होगा।
उच्च शिक्षामंत्री भाटी गुरूवार को रणजीतपुरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने शिविर में मौजूद 22 विभागों के अधिकारियों से उनके समक्ष प्रस्तुत आवेदनों की समीक्षा की और निर्देश दिए जो कार्य आज होने वाले है,उनको कल पर ना छोड़ें। उन्होंने विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं की क्षेत्र में उपलब्धता के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और कहा कि राज्य सरकार ने इन शिविरों में अधिकारियों को विशेष पॉवर दी है, उसका उपयोग करते हुए अधिकतम लाभ ग्रामीणों को दिलाए।
उच्च शिक्षामंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि राजस्व विभाग से संबंधित कार्य करने के लिए उपखण्ड अधिकारी को कलक्टर के पॉवर दिए है। काश्तकार अपने खातों का दुरस्तीकरण, खाता विभाजन, खातेदारी पट्टे लेने जैसे कार्य इन शिविरों में करवा सकते है। उन्होंने कहा कि इससे पहले इन कार्यों के लिए आप सभी को उपखण्ड व तहसीलों के चक्कर लगाने पड़ते थे। प्रशासन आपके ये कार्य करवाने के लिए गांवों में पहुंच रहा है। सरकारी योजनाओं की जानकारी लेनेे और कौनसा कार्य किस विभाग को करना है, इसके लिए हैल्प डेक्स शिविर में लगाई गई है। साथ ई-मित्र व नॉटेरी की सुविधा भी शिविर में उपलब्ध कराई गई। इसका लाभ उठाए। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ये शिविर गांव की बेहतरी के लिए आयोजित किए है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज के शिविर में सार्वजनिक हितार्थ आबादी भूमि का विस्तार का आवंटन, बड़ी संख्या में विभिन्न प्रकार की पेंशन स्वीकृत हुई है। उन्होंने खाता विभाजन के काम भी शिविर में हुए है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग ने 48 इंतकाल चढ़ाए तथा 37 लोगांे के खातों का शुद्धिकरण किया गया है। खातेदारी के 22 लोगों को पट्टे मिले और एक श्मसान भूमि तथा एक आबादी भूमि का पट्टा दिया गया है।
शिविर प्रभारी एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका ने बताया कि शिविर में 8 लोगों को पट्टा वितरण, 18 लोगों को विभिन्न प्रकार की पेंशने, 96 लोगों को मनरेगा का जॉब कार्ड, आबादी विस्तार के 7 प्रस्ताव तैयार किए तथा 3 लोगों को जन्म प्रमाण पत्र सौंपे गए। उपखण्ड अधिकारी हरीसिंह शेखावत ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा 80 लोगों का नामान्तरण, 29 लोगों के खातों का दुरस्तीकरण, 7 खातेदारी दी गई तथा 1 आबादी का आवंटन किया गया। इसी प्रकार आबादी सार्वजनिक प्रयोजनार्थ के 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। 2 खाता विभाजन किए गए जिसमें 6 लोगे लाभान्वित हुए। 3 पालनहार स्वीकृत किए गए, परिवहन विभाग ने 21 लोगों के यात्रापास बनाए। कृषि विभाग द्वारा 18 डिग्गी व 2 फ्व्वारा पत्रावलियां तैयार की गइ। शिविर में 50 लोगों को कोविड के टीका लगाया गया।
शिविर में उपखण्ड अधिकारी हरीसिंह शेखावत, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका, तहसीलदार रमणलाल, प्रधान पप्पूदेवी, सरपंच शारदा देवी, गणपतराम, सरपंच राववाला पन्नू खां, बीकमपुर सरपंच संग्राम सिंह, हुक्माराम बिश्नोई, देवीलाल तरड़, डूंगरराम सहित 22 विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
7 हॉलमय बरामदों का किया उद्घाटन
विधायक निधि कोष से विद्यालय को 3 लाख रूपये का दिया जायेगा फर्नीचर
बीकानेर,। उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने पंचायत समिति बज्जू की ग्राम पंचायत गज्जेवाला में गुरूवार को समग्र शिक्षा की ओर से पीएबी योजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नव निर्मित 7 हॉल मय बरामंदो, दो शौचालय एवं एक प्याऊ का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने विधायक निधि कोष से 3 लाख रूपये विद्यालय में फर्नीचर और 75 हजार रूपये विज्ञान प्रयोगशाला के लिए दिए जाने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि विद्यालयों के विकास के लिए जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ भामाशाहों का भी सहयोग लिया जायेगा। सरकारी सहायता के अलावा विकास कार्यों में जन सहयोग भी महत्वपूर्ण है। इसलिए अपने गांव व कस्बों में सार्वजनिक हित के विकास कार्यों में आगे बढ़कर हमें सहयोग करना चाहिए।
भाटी ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा के साथ-साथ उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास की जानकारी दी और कहा कि अब ग्रामीण विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए और बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त करने के लिए शहरों में नहीं जाना पडे़गा। प्रत्येक ब्लॉक व जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय खोले गए है। बीकानेर ब्लॉक में यह विद्यालय बरसिंहसर में शुरू हुआ है। उन्होंने ग्रामीणों का आव्हान किया अपने बालक-बालिका को विद्यालयों में प्रवेश दिलाए। हमारे बच्चे पढ़ेगे नहीं तो आगे कैसे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा विकास की शुरूआत शिक्षा से ही शुरू होती है।
इस अवसर पर विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका, सरपंच गोकलराम, पंचायत समिति सदस्य पतराम, पूर्व सरपंच कोजराम, ठेकेदार प्रताप, पंचायत समिति सदस्य ओम प्रकाश, श्रवण गोदारा, पूर्व सरपंच भाकर राम, भगवाना राम, हरिराम आदि उपस्थित थे।