Tp news। यहाँ कैप्टन चंद्र चौधरी सर्किल पर शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी के 18वें शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई उसमें समाज के सैकड़ों देशभक्तों ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उसके बाद जाट छात्रावास, बीकानेर में शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के 18वें सहादत दिवस व पाली के पूर्व सांसद श्री बद्रीराम जी जाखड़ साब के 69वें जन्मदिन पर पेड़ लगाकर पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया।
आदर्श जाट महासभा, राजस्थान के प्रदेश संगठन मंत्री बीरबल मूण्ड ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा व पौधरोपण कार्यक्रम में महिला एवं विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती शारदा चौधरी, कांग्रेस नेता बिशनाराम सियाग, डॉ राजेन्द्र मूण्ड, देहात कांग्रेस सचिव रामनारायण ज्याणी, मालासी पूर्व सरपंच राजपाल कुलहरि, जाट महासभा के बीकानेर अध्यक्ष नोपाराम जाखड़, सीताराम जाखड़, सूबेदार लिखमाराम जी बिजारणियां, मनोज मूण्ड, अक्षय मूण्ड, विकास हेतराम सियाग, महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष श्रवण जाखड़, कोडाराम भादू, धर्मपाल जी खीचड़, सुरेंद्र कस्वां, जगदीश कस्वां, श्रवण जी चौधरी व सैकड़ो अन्य लोग शामिल हुए।