Thar पोस्ट, बीकानेर। पार्क पैराडाइज में होने वाले रक्तदान शिविर में 36 कौम के लोग नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी लघु उधोग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह सयोजक महावीर रांका के जन्म उत्सव के साथ रक्तदान करेंगे। कल 17 अक्टूबर को बाबा रामदेव सेवा समिति गंगाशहर द्वारा आयोजित किया जायेगा। समिति ने बताया कि रक्तदान करने के इच्छुक रक्तदाता को 8387812345, 9950234394 नंबरों पर रजिस्ट्रेशन करवाने का आग्रह किया है।