ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
IMG 20210913 125528 47 चट्टाभेटी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ 17 अक्टूबर को वार्षिकोत्सव मनाएगी सिंधी साहित्य समिति  Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post, बीकानेर। सिंधी साहित्य समिति बीकानेर का  वार्षिक उत्सव एवं असू चण्ड संध्या पखवाड़ा मुक्‍ता प्रसाद नगर में 17 अक्ट्वर 2021, को मिढ्ढ़ा भवन सैक्टर,1/16 में मनाया जाएगा। अध्यक्ष हेमन्त कुमार गोरवानी ने बताया कि सायं 5.00 बजे से 9.00 बजे तक प्रस्तावित सिन्धी साहित्य समिति के इस आयोजन को कोरोना एडवाइजरी की पालना के साथ मनाएंगे। वार्षिकोत्सव के तहत कलाकारो द्वारा भजन गीत व कलाम पेश किये जायेगे। साथ मे सात वर्ष से 15 वर्ष तक एवम्‌ 16 वर्ष से 25 वर्ष आयु के सिन्धी भाषा में प्रश्न उत्तर देवनागरी में महिलाओ एवं बच्चों द्वारा शुद्ध वाचन एवम्‌ चट्टाभेटी ( सिंधी प्रतियोगिता ) भी होगी। प्रथम व द्वित्तीय एवं तृतीय आने वाले सह भागीयों को पुरस्कृत किया जायेगा। भण्डारे के प्रसाद का आयोजन भी रहेगा। 


Share This News