Thar पोस्ट, बीकानेर। रानी बाजार विकास समिति वार्ड नंबर 50 व 65 द्वारा नेमिनाथ गार्डन में गरबा डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी थी । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सिद्धि कुमारी, उषा जैन, संतोष शर्मा, प्रीति खत्री ललिता माथुर, युक्ता खत्री, नीलम गर्ग, तेजल भाटिया ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम में मोहल्ले के युवाओं व महिलाओं सहित अन्य परिवारों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में लॉटरी विजेताओं को पुरस्कार जयश्री राठौड़, शीतल पटेल व पूजा जैन को प्रदान किये गये । कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष रामेश्वर अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया व धन्यवाद ज्ञापित सचिव आर के शर्मा ने किया । कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष गिरीश खत्री ने किया । इस अवसर पर जिनेंद्र जैन, दीपक खत्री, रजत भटनागर, राजेंद्र मोहन भटनागर, संदीप गर्ग, अजय खत्री, पृथ्वी सिंह राठौड़, उमेश सिंह सिसोदिया, गुलशन खत्री, सचिन भाटिया, सौरभ जैन, चंचल सोनी, सुमन वर्मा, संपत देवी दिनेश माथुर, अर्चना भटनागर राजेश चांडक सहित पूरे मोहल्ले के परिवार उपस्थित थे ।